

जमशेदपुर : संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा छठी से आठवीं के लिए स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (भाषा) के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में हुई। जिला शिक्षा विभाग के अनुसार, इस जिले को कुल 41 सफल अभ्यर्थी आवंटित किए गए हैं। काउंसिलिंग प्रक्रिया में 40 अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि एक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहा। अब विभाग की ओर से इन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसके बाद इनके पदस्थापन की प्रक्रिया शुरू होगी।

जिला शिक्षा विभाग की ओर से चयनित सभी अभ्यर्थियों से कहा गया कि वे पदस्थापन काे लेकर किसी बाहरी व्यक्ति के दबाव में न आएं और न ही इसके लिए किसी को राशि दें। यह काउंसिलिंग प्रक्रिया शिक्षक भर्ती में पारदर्शिता और योग्यता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। जिला शिक्षा विभाग ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे शीघ्रता से अपनी औपचारिकताएं पूरी करें, ताकि नियुक्ति प्रक्रिया में देरी न हो। इस भर्ती से स्कूलों में शिक्षक-छात्र अनुपात में सुधार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में मदद मिलने की उम्मीद है।

सोशल साइंस के 81 शिक्षकों की सूची विभाग को मिली जल्द होगी काउंसिलिंग
भाषा के शिक्षकों के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को सोशल साइंस के 81 शिक्षकों की सूची मिली है। ऐसे में विभाग की ओर से अब इनकी काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अगले एक सप्ताह में विभाग की ओर से तिथि जारी कर दी जाएगी। इसके लिए टीम का गठन किया जाएगा।

गणित व विज्ञान विषय में मिले थे 87 शिक्षक
इससे पहले जिले को गणित व विज्ञान विषय के कुल 88 शिक्षक मिले थे। इसमें से 87 काउंसिलिंग में शामिल हुए। इस प्रकार जिले को कुल 208 शिक्षक इस नियुक्ति प्रक्रिया से मिले हैं। जिला शिक्षा विभाग का कहना है कि नियुक्ति पत्र के वितरण की प्रक्रिया राज्य कार्यालय के आदेश के बाद शुरू किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, नियुक्ति पत्र व पदस्थापन की प्रक्रिया अगले महीने पूरी कर ली जाएगी।
Read Also : Kolhan University : स्नातक सत्र 2022-26 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 9 सितंबर से
