Jamshedpur (Jharkhand) : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बाजार में गुरुवार रात लूट की एक बड़ी कोशिश को स्थानीय लोगों की सूझबूझ और तत्परता से विफल कर दिया गया। लूट के प्रयास में शामिल एक आरोपी को भीड़ ने मौके पर ही पकड़ लिया, जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।
चीनी और चावल मांगने के बहाने गल्ले से निकाले छह हजार रुपए
दुकानदार अशोक मंडल ने बताया कि उनके अशोक स्टोर में गुरुवार रात एक युवक ग्राहक बनकर आया। उसने पहले दो किलो चीनी और फिर पांच किलो चावल मांगा। जैसे ही दुकानदार अशोक मंडल चावल लेने के लिए मुड़ा, आरोपी युवक ने गल्ले (कैश बॉक्स) से लगभग छह हजार रुपये नकद निकालकर बाहर रख लिए।
उसके बाद, आरोपी ने जल्दबाजी में रिफाइंड तेल की एक पेटी उठाई और भागने की कोशिश करने लगा। तभी दुकानदार अशोक मंडल ने चोर-चोर कहकर चिल्लाना शुरू कर दिया। दुकानदार की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और भाग रहे आरोपी को दबोच लिया।
नशे की हालत में धराए चार आरोपी, बाकी फरार
पकड़े जाने के दौरान चोर के साथी की गाड़ी पास ही स्टार्ट खड़ी थी। हड़बड़ी में तेल की पेटी सड़क पर गिर गई और एक अन्य युवक भागकर पास की महतो दुकान में घुस गया, जिसे भी स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। दुकानदार अशोक मंडल ने पुलिस को बताया कि चार लोग नशे की हालत में चोरी की योजना बनाकर आए थे।
दो लोग अलग-अलग गाड़ियों में बाहर खड़े थे, जबकि दो युवकों ने दुकान के पास पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया। घबराहट में बाकी आरोपी अपनी गाड़ियाँ छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची सिदगोड़ा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए जांच तेज कर दी है।


