Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले के बड़सोल थाना क्षेत्र में ग्रामीण पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 30 हजार रुपये के ब्राउन शुगर के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि दो लोग बाइक से ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत वाहन जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिस की तत्परता से उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया गया।
आरोपियों की पहचान व बरामदगी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ड्रग पेडलर्स चंदन खटूआ और राकेश कुमार (दोनों बड़सोल निवासी) के अलावा खरीदार राजा रजक और अंशु मिश्रा (दोनों मुसाबनी निवासी) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से 106 पुड़िया ब्राउन शुगर, ₹1,550 नकद और अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त किया है।
पश्चिम बंगाल के खड़पुर से हो रही थी तस्करी
पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी पश्चिम बंगाल के खगड़पुर से ब्राउन शुगर खरीदकर ला रहे थे और उसे ग्रामीण इलाकों में बेचने की फिराक में थे। एसपी ने बताया कि अब जमशेदपुर पुलिस पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ मिलकर इस गिरोह के सरगना तक पहुंचने का प्रयास करेगी।