जमशेदपुर : Jamshedpur Co-operative College: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के बीबीए, बीसीए एवं आईटी पाठ्सक्रम 2021-23 सत्र के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने अपने जूनियर साथियों के साथ मिलकर विदाई के पलों को मानवीय मूल्य परक बनाया। सीनियर्स ने जूनियर साथियों के लिए एमबीओ प्रणाली का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने अपने विदाई समारोह के लिए कॉलेज की प्रेरक पंक्ति “सा विद्या या विमुक्तये” को सार्थक करते हुए सामाजिक समावेशी मूल्यों का पालन किया और जुगसलाई कन्या उच्च विद्यालय में अपने जूनियर साथियों के साथ मिल कर केजी से चौथी कक्षा तक के विद्यार्थियों के साथ खेल और अन्य कार्यक्रम किए। कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों में फल, जूस, चॉकलेट, स्टडी किट (कॉपी, पेन, पेंसिल सेट, कलर पेंसिल) का वितरण किया।
साधारण तौर पर विदाई कार्यक्रम में डांस और मस्ती की जगह यह अनोखी पहल वाकई सराहनीय थी। कॉलेज में असिटेंट प्रोफेसर के ईश्वर राव और सुबोध कुमार के साथ विद्यार्थी नंदनी, शिवम साहू, शांतनु, गौरव सोनी, रीना, भावना, अंजलि, तितली, सोनू, रोशन, राहुल पटनायक समेत अन्य की सराहनीय भूमिका रही। कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह, कोर्स समन्वयक डॉ प्रभात कुमार सिंह एवं आईक्यूएसी समन्वयक डॉ नीता सिन्हा ने विद्यार्थियों की इस पहल को सराहनीय बताया है। साथ ही उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।