Home » Jamshedpur Co-operative College News : को-ऑपरेटिव कॉलेज में नए छात्रों का स्वागत, प्राचार्य ने दी अनुशासन और परिश्रम की सीख

Jamshedpur Co-operative College News : को-ऑपरेटिव कॉलेज में नए छात्रों का स्वागत, प्राचार्य ने दी अनुशासन और परिश्रम की सीख

by Vivek Sharma
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के को-ऑपरेटिव कॉलेज में शुक्रवार को स्नातक सत्र 2025-29 के नए विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। बहुउद्देशीय परीक्षा हॉल में हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को कॉलेज के माहौल और व्यवस्था से परिचित कराना था।

विकास, अनुशासन और जिम्मेदार नागरिकता पर जोर

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने नवनामांकित छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने कॉलेज की विकास यात्रा, व्यवस्था, नियमों और अनुशासन से छात्रों को अवगत कराया। डॉ. सिंह ने विद्यार्थियों को जीवन में नियमित परिश्रम करने और एक जागरूक नागरिक के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करने का परामर्श दिया।

पाठ्यक्रम, प्लेसमेंट व अन्य गतिविधियों की दी गई जानकारी

रसायन विभाग की सह-प्राध्यापिका और आईक्यूएसी (IQWAC) की को-ऑर्डिनेटर डॉ. नीता सिन्हा तथा वनस्पति शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. ब्रजेश कुमार ने कॉलेज के सभी संकाय सदस्यों से नव नामांकित छात्र-छात्राओं का परिचय कराया। वाणिज्य विभागाध्यक्ष व नामांकन प्रभारी डॉ. अशोक कुमार रवानी ने पाठ्यक्रम से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अंतरा कुमारी ने छात्रों को एंटी-रैगिंग सेल और प्लेसमेंट सेल के बारे में विस्तार से बताया।

शिक्षकों और छात्रों की रही विशेष उपस्थिति

इस अवसर पर विभिन्न विभागों से डॉ. मंगला श्रीवास्तव, डॉ. स्वाति वत्स, डॉ. स्वाति सोरेन, डॉ. दुर्गा तामसोय, डॉ. भूषण सिंह, डॉ. कृष्णा प्रसाद, डॉ. किरण दुबे, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. रवि और अन्य शिक्षक उपस्थित थे। सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। मंच संचालन डॉ. रुचिका तिवारी और डॉ. संगीता शर्मा ने किया। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. प्रियंका सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Leave a Comment