Home » जमशेदपुर में 19 व 20 को पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानिए कितना रहेगा तापमान

जमशेदपुर में 19 व 20 को पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानिए कितना रहेगा तापमान

by Rakesh Pandey
Ranchi Weather
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur Cold Weather) में ठंड लगातार बढ़ रही है। रविवार को कनकनी के साथ ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी।  वहीं, सुबह-शाम कोहरा व धुंध बनी रह रही है। विशेषज्ञों की माने तो ऐसे में लोगों को सावधान होने की जरूरत है। खासकर इस मौसम में गाड़ी चलाते समय काफी सतर्क रहने की आवश्यकता होती है।

चूंकि, धुंध होने की वजह से कम दिखाई देता है, जिससे दुर्घटनाएं होने की आशंका बढ़ जाती है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, शहर में ठंड लगातार बढ़ रही है। रविवार को शहर का न्यूनतम तापमान घटकर 10.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

Jamshedpur Cold Weather: पड़ेगी कड़ाके की ठंड

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 19 व 20 दिसंबर को कड़ाके की ठंड (Jamshedpur Cold Weather) पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 19 व 20 दिसंबर को शहर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है। जबकि 21 दिसंबर से फिर से एक बार मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान में भी एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। हालांकि, अगले छह दिनों तक सुबह-शाम कोहरा व धुंध से मुक्ति नहीं मिलने वाली है।

Jamshedpur Cold Weather: ठंड में बढ़े त्वचा सूखने व फटने के मामले

ठंड के मौसम में त्वचा सूखने व फटने के मामले तेजी से बढ़े हैं। शहर के विभिन्न अस्पतालों के आंकड़ा देखें तो रोजाना दर्जनों मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं। शनिवार को महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज अस्पताल में त्वचा सूखने व फटने के कुल 17 मरीज पहुंचे। बाकी अस्पतालों में भी इससे संबंधित मरीज बढ़े हैं।

एमजीएम अस्पताल के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. एएन झा का कहना है कि ठंड के मौसम में कोशिकाओं में नमी कम हो जाती है, जिससे त्वचा सूखने लगती है और फटने की शिकायत शुरू हो जाती हैं। अधिक लापरवाही से त्वचा की ऊपरी व निचली सतह भी प्रभावित होकर धीरे-धीरे सूखने लगती है। ऐसे में त्वचा की परत बाहर निकलने लगती है। ऐसे में विशेष देखभाल करने की जरूरत होती है।

बाल टूटने के भी मामले बढ़े

ठंड में बाल टूटने के भी मामले बढ़े हैं। दरअसल, सर्दियों में लोग पानी कम पीते हैं। इससे डिहाइड्रेशन होता है। इसके अलावा हवा ड्राई होती है, जिससे बाल भी थोड़े सूखे हो जाते हैं। इससे बाल कमजोर हो जाते हैं और आसानी से टूट कर गिरने लगते हैं। डिहाइड्रेशन की वजह से बालों की चमक कम होने के साथ-साथ रूखेपन व बालों में डैंड्रफ भी बढ़ जाता है।

Jamshedpur Cold Weather: जेंटल क्लींजर इस्तेमाल करें

स्किन को क्लीन करने के लिए सर्दियों में जेंटल और लाइट क्लींजर इस्तेमाल करना चाहिए। इससे त्वचा की गहराई से सफाई होती है, साथ ही स्किन में नेचुरल आयल भी बना रहता है। जेंटल क्लींजर इस्तेमाल करने से त्वचा पर नमी बनी रहती है और स्किन ग्लोइंग भी रहती है।

READ ALSO: ‘दी मैड्स’ का नया गाना ‘यादें’हुआ रिलीज, जर्नलिज्म के बाद अब एक्टिंग में दम दिखाएंगे अभिषेक श्रीवास्तव

Related Articles