जमशेदपुर: गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के मछभंडार इलाके में रंगदारी (Extortion) मांगने और फायरिंग (Firing) करने के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने गुड़ाबांदा और धालभूमगढ़ (Dhalbhumgarh) इलाके में व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की थी। शनिवार को एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में गुरु चरण कर्मकार उर्फ पुटकू कर्मकार, जीवन कर्मकार उर्फ लादु कर्मकार, सोकेन कर्मकार और काशीनाथ कर्मकार शामिल हैं।
आपराधिक इतिहास वाले आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गुरु चरण कर्मकार का आपराधिक इतिहास (Criminal Record) है। उसके खिलाफ गुड़ाबांदा थाने में हत्या का मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल (Pistol), दो कारतूस, दो मैगजीन, रंगदारी मांगने में इस्तेमाल मोबाइल फोन (Mobile Phone), घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चार अन्य मोबाइल बरामद किए हैं।
27 जनवरी को फायरिंग कर मांगी थी रंगदारी
एसएसपी ने बताया कि 27 जनवरी को गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के मुड़ाठाकुरा गांव में इन बदमाशों ने एक व्यवसायी के घर और होटल पर जाकर फायरिंग की थी और रंगदारी की मांग की थी। हालांकि, इन्हें रंगदारी नहीं मिली, लेकिन वे वसूली के प्रयास में लगातार सक्रिय थे। इसके बाद ये बदमाश माछभंडार में किसी अन्य घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इनकी गिरफ्तारी की गई।
ग्रामीण इलाके में गिरोह बनाने का प्रयास
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि ये बदमाश गुड़ाबांदा, श्याम सुंदरपुर, धालभूमगढ़ और मुसाबनी (Musabani) इलाके में रंगदारी वसूलने के लिए अपना गिरोह बनाने की कोशिश कर रहे थे। इसके लिए वे लगातार अपराध कर रहे थे। ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग की कोशिशों से पुलिस ने इन बदमाशों को गिरफ्तार किया।
रंगदारी वसूली या नहीं, जांच जारी
पुलिस यह पता लगा रही है कि अब तक इन बदमाशों ने कितनी रंगदारी वसूली है और क्या किसी ने इन्हें पैसे दिए हैं। पुलिस के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों में अपराध को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है। इन बदमाशों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।
Read also Jamshedpur Firing: तड़ीपार बदमाश सलमान के घर पर फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार