Jamshedpur (Jharkhand) : गोलमुरी और कपाली थाना क्षेत्र में सक्रिय कुख्यात अपराधी मो. साहिल उर्फ राजा (20) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के दौरान एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक चापड़ बरामद किया है।
पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
एसपी कुमार शिवाशीष ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि साहिल की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसके लिए टेल्को और गोलमुरी थाना की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम को सूचना मिली कि साहिल अपराध की योजना बनाने गोलमुरी गड्डा स्कूल के पास आया है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे मौके से दबोच लिया।
हथियार बरामदगी और आपराधिक इतिहास
गिरफ्तारी के बाद साहिल की निशानदेही पर पुलिस ने टेल्को के बारीनगर स्थित किराये के मकान से हथियार बरामद किए। बरामदगी में एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली और एक धारदार चापड़ शामिल हैं।
एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि आरोपी पर कुल 9 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 6 से 7 केस हॉफ मर्डर से संबंधित हैं। साहिल लंबे समय से क्षेत्र में दहशत फैलाकर और हथियार के दम पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।