Jamshedpur : उलीडीह थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी में ग्रीन फील्ड अपार्टमेंट में शुक्रवार की शाम पुलिस ने छापेमारी की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है। इसी को लेकर पुलिस ने रेड कर चार युवतियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
यह रेड ग्रीन फील्ड अपार्टमेंट के सरस्वती ब्लॉक नंबर 5 में हुई है। बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट में दो युवक भी थे, जो पुलिस के आने की भनक लगते ही वहां से फरार हो गए। अपार्टमेंट में चार युवतियां मिलीं, जिनको पुलिस ने हिरासत में लिया है। इन सभी को थाने ले जाया गया है। वहां उनसे पूछताछ चल रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर मामला क्या है। पकड़ी गई युवतियां जिस्मफरोशी के धंधे में ही लिप्त हैं या नहीं।
बताया जा रहा है कि देव विला अपार्टमेंट के लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी और बताया था कि ग्रीन फील्ड अपार्टमेंट में देह व्यापार का धंधा होता है। इस आधार पर पटमदा डीएसपी और उलीडीह थाना प्रभारी अन्य पुलिस कर्मियों को लेकर सिविल ड्रेस में वहां पहुंचे। वहां जो युवतियां मौजूद थीं, उनसे सौदा तय किया और जब यह निश्चित हो गया कि यहां देह व्यापार होता है तो छापामारी कर चार युवतियों को पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि मौके से दो युवक भाग खड़े हुए।
Read Also: Jamshedpur DM library: 25 फरवरी से शुरू होगी साकची में डीएम लाइब्रेरी, DC ने किया निरीक्षण

