Jamshedpur : साकची की डीएम लाइब्रेरी एक बार फिर शुरू होने जा रही है। डीसी कर्ण सत्यार्थी के प्रयास के बाद डीएम लाइब्रेरी का संचालन 25 फरवरी से शुरू कर दिया जाएगा। डीसी कर्ण सत्यार्थी ने शुक्रवार को साकची स्थित डीएम लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। उन्होंने जेएनएसी के उपनगर आयुक्त को निर्देश दिया कि डीएम लाइब्रेरी में बेंच और डेस्क के अलावा अन्य जरूरी संसाधनों का इंतजाम किया जाए। ताकि जो भी डीएम लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए आए। उन्हें सहूलियत रहे।
डीएम लाइब्रेरी में पठन सामग्री, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, शौचालय और अन्य आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने को कहा गया है। डीसी ने कहा कि डीएम लाइब्रेरी स्टूडेंट के लिए काफी फायदेमंद है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा भी इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, आम पाठक भी अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए डीएम लाइब्रेरी पहुंच सकते हैं। उपायुक्त ने उपनगर आयुक्त को निर्देश दिया कि लाइब्रेरी के संचालन से संबंधित सभी जरूरी तैयारी जल्द पूरी कर ली जाए और 25 फरवरी से इसे आम लोगों के लिए हर हाल में खोल दिया जाए।
गौरतलब है कि डीएम लाइब्रेरी 13 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई है। इसको कई मंजिला बनाया गया है। इसमें पार्किंग की व्यवस्था के अलावा पुस्तकालय, दुकान, ई लाइब्रेरी आदि की व्यवस्था की गई है।

