Jamshedpur : साकची का आम बागान मैदान इन दिनों पुराने वाहनों का कबाड़खाना बन गया है। यह मैदान नेताजी सुभाष मैदान भी कहा जाता है। मैदान में पूरी तरह अतिक्रमण है। हर तरफ वाहन खड़े हैं। कहीं बसें खड़ी की गई हैं तो कहीं कारें खड़ी हैं। गैराज के लोग मैदान पर कब्जा कर यहां वाहनों की मरम्मत करते हैं। आम बागान मैदान से कई बार अतिक्रमण हटाया गया लेकिन, दबंग लोग यहां फिर से कब्जा कर लेते हैं।

कई साल से उठ रही है आम बागान के सौंदर्यीकरण की मांग
इलाके के लोग आम बागान मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कई साल से जोर आजमाइश करते रहे हैं।
लेकिन, आज तक कभी पूरी तरह मैदान को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा सका। इलाके के लोग कई साल से आम बागान के सौंदर्यीकरण की मांग उठाते आ रहे हैं।
ठंडे बस्ते में डाल दिया गया डीसी का आदेश
दिसंबर के महीने में डीसी कर्ण सत्यार्थी ने एक आदेश निकाला था। इसके तहत, जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों से अतिक्रमण हटाया जाना था। इसके लिए अधिकारियों की कई टीम बनाई गई थीं। जहां से अतिक्रमण हटाया जाना था उनमें आम बागान मैदान भी शामिल था। लेकिन न जाने क्यों डीसी का सारा आदेश ठंडे रास्ते में डाल दिया गया।
आम बागान मैदान में अतिक्रमण अभियान नहीं चल सका। शुक्रवार को जनता दल यूनाइटेड के महानगर अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने डीसी को ज्ञापन देकर आम बागान मैदान से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। उन्होंने इसके लिए टाटा स्टील यूआईएसएल को भी पत्र लिखा है।
Read Also- RANCHI NEWS: पत्नी की हत्या मामले में झारखंड हाई कोर्ट का आया फैसला, पति को इस कैद से मिल गई मुक्ति

