Home » जमशेदपुर एफसी ने सर्बिया के एलेन स्टीवानोविच के साथ दो साल का किया करार

जमशेदपुर एफसी ने सर्बिया के एलेन स्टीवानोविच के साथ दो साल का किया करार

by Rakesh Pandey
Jamshedpur News, Jamshedpur Sports News, Jamshedpur Serbia's Alen Stevanovic, Jamshedpur FC signs two-year deal with Serbia's Alen Stevanovic
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फुटबॉल टीम जमशेदपुर एफसी ने 2023-24 सत्र से पहले सोमवार को सर्बिया के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एलेन स्टीवानोविच के साथ दो साल के करार की घोषणा की। इस 32 साल के खिलाड़ी का अब तक का सफर शानदार रहा है। उन्होंने इटली में इंटर मिलान की युवा टीम के साथ शुरुआत की और दिग्गज कोच जोस मोरिन्हो की देखरेख में इसकी सीनियर टीम में शामिल हुए।

स्टीवानोविच इंटर मिलान की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 2009-10 में मोरिन्हो के नेतृत्व में खिताब की हैट्रिक लगायी थी। इसमें क्लब ने सीरी ए स्कुडेटो , कोपा इटालिया और यूईएफए चैंपियंस लीग ट्रॉफी जीती थी। स्विट्जरलैंड मूल के इस सर्बियाई खिलाड़ी ने इटली में टोरिनो एफसी, पलेर्मो, एसएससी बारी और स्पेजिया जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। जारी एक विज्ञप्ति में स्टीवानोविच ने कहा कि जमशेदपुर एफसी का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है।

मैंने क्लब और उसके प्रशंसकों के बारे में बहुत कुछ सुना है और मैं आखिरकार शहर में आकर खेलने के लिए उत्साहित हूं। जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच स्कॉट कूपर ने कहा कि एलेन स्टीवानोविच के साथ करार करना टीम के लिए शानदार पहल है। एशिया और यूरोप की कई टीमें उनके साथ करार करना चाहती थी। वह महज 32 साल के हैं और भारतीय प्रशंसक उनके खेल का लुत्फ उठायेंगे।

Read Also : JNVST 6th Class Admission 2024 : नवाेदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि 10 अगस्त, दाे चरणाें में हाेगी प्रवेश परीक्षा

Related Articles