Home » Jamshedpur Fire : परसुडीह में गैरेज को कर दिया आग के हवाले, तीन कारें जल कर राख

Jamshedpur Fire : परसुडीह में गैरेज को कर दिया आग के हवाले, तीन कारें जल कर राख

Jharkhand Hindi News : आग लगने की इस घटना की पुलिस कर रही जांच, जल्द होगा खुलासा

by Rakesh Pandey
jamshedpur fire news today
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : परसूडीह थाना क्षेत्र के करनडीह रोड स्थित एक गैरेज में शुक्रवार की देर रात कुछ आपराधिक तत्वों ने आग लगा दी। आग लगने की इस घटना में गैरेज में मरम्मत के लिए खड़ी की गईं तीन कारें जलकर राख हो गई हैं। जबकि एक कार में थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है। गैरेज मलिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस खंगाल रही है आसपास के सीसीटीवी फुटेज

आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए उन बदमाशों का पता लगाया जाएगा, जिन्होंने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

घटना के समय अंदर सो रहा था गैरेज का स्टाफ

बताते हैं कि यह गैरेज वैद्यनाथ महतो और मंगल कुजूर चलाते हैं। शुक्रवार की रात दोनों गैरेज में नहीं थे। एक स्टाफ गैरेज में था। लेकिन ठंड के चलते वह अंदर सो रहा था। तभी यह घटना हुई। गैरेज संचालकों का कहना है कि घटना को किसी ने प्लानिंग करके अंजाम दिया है। उनका कहना है कि इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आग लगाने वालों को पकड़ लिया जाएगा और उन्हें जेल भेजा जाएगा।

Read Also- Jamshedpur News : युवा उद्यमी के अपहरण और गिरती कानून व्यवस्था के विरोध में भाजपाइयों ने किया SSP कार्यालय का घेराव

Related Articles

Leave a Comment