Jamshedpur (Jharkhand) : जामशेदपुर में गोलमुरी थाना क्षेत्र के महेंद्र अपार्टमेंट में बुधवार को दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फ्लैट नंबर 203 में रहने वाले कारोबारी ऋषभ सिंह के घर में घुसे चोरों ने करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।
कारोबारी ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा के मौके पर वे अपने परिवार के साथ वर्कशॉप में पूजा-अर्चना करने गए थे। लौटने पर पाया कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा पड़ा है।
अंदर जाकर देखा तो चार अलमारियों के ताले तोड़े गए थे और उनमें रखे 8 लाख रुपये के जेवरात व 2 लाख रुपये नगदी गायब थे। घटना की जानकारी मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस चोरी से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।


