जमशेदपुर : Jamshedpur Gurudwara Theft : जमशेदपुर में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। चोरों के एक से बढ़कर एक कारनामे आपने सुने होंगे, लेकिन हम आपको एक महिला चोर का कारनामा बताने जा रहे हैं, जिसने गुरु दरबार में बड़ी चालाकी से हाथ साफ किया और चलती बनी। जी हां, मानगो की संत कुटिया गुरुद्वारा में 29 जुलाई सोमवार को दिनदहाड़े करीब 1.15 बजे एक महिला गुरु दरबार पहुंची और उसने वहां बिल्डिंग निर्माण के लिए लगाई गई विशेष गोलक (दानपात्र) को तोड़कर उसमें रखे करीब दो हजार रुपये चुरा लिए। यह गोलक कांच की थी, इसलिए रुपये दिखाई दे रहे थे। उसके ऊपरी हिस्से को महिला चोर ने तोड़ा और उसमें से नकदी निकाल ली।
Jamshedpur Gurudwara Theft : सीसीटीवी में कैद हुई महिला
घटना की पूरी वारदात गुरुद्वारा हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उसमें दिख रहा है कि महिला सूट सलवार पहनकर और गुलाबी ओढ़नी लेकर दरबार में घुसी। पहले उसने दरबार के चारों ओर नजर दौड़ाई, फिर माथा टेकने का दिखावा किया। इसी क्रम में वह गोलक के पास घुटनों के बल बैठ गई और फिर कांच की गोलक को तोड़कर उसमें से दान के रुपये निकाल लिए। इससे पूर्व उसने अपने चेहरे को ओढ़नी से अच्छी तरह से ढंक लिए, ताकि उसे कोई पहचान न सके।
Jamshedpur Gurudwara Theft : एक दिन पहले गोलक से निकाले गए थे 75 हजार रुपये
गुरुद्वारा कमेटी के लिए यह लिए यह संयोग ही कहा जाएगा कि बड़ी धनराशि चोरी होने से बच गई। एक दिन पूर्व ही कमेटी ने गोलक को खोला था। उसमें दान के 75 हजार रुपये निकालकर बैंक में जमा करा दिए गए थे। अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो गुरुघर को अच्छा-खासा नुकसान हो सकता था। उससे प्रबंधकों की नींद उड़ सकती थी, हालांकि इस चोरी की घटना ने भी प्रबंधकों की नींद उड़ा दी है। गुरुद्वारा में ग्रंथी और सेवादार को सक्रिय कर दिया गया है। वहीं प्रबंधक भी ज्यादा समय बिताने लगे हैं। हालांकि गुरुद्वारा कमेटी ने थाना में इस संबंध में शिकायत नहीं की है।
Jamshedpur Gurudwara Theft : अन्य गुरुद्वारों की सुरक्षा पर भी सवाल
संत कुटिया गुरुद्वारा में दिनदहाड़े हुई चोरी की घटना के बाद अन्य गुरुद्वारों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। अधिकतर गुरुद्वारों में प्रबंधक कम समय देते हैं और थोड़ी सी तनख्वाह लेने वाले ग्रंथी और सेवादार के जिम्मे ही पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी रहती है। प्रबंधकों को इस ओर ध्यान देने की जरुरत है।