Home » Jamshedpur News: जमशेदपुर में बारिश से कार पर पेड़ गिरा, साकची हावड़ा ब्रिज पर घंटों जाम, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

Jamshedpur News: जमशेदपुर में बारिश से कार पर पेड़ गिरा, साकची हावड़ा ब्रिज पर घंटों जाम, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur rain tree fall vehicle damage
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : शनिवार को अचानक मौसम का मिजाज बदलने के बाद शहरवासियों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी। साकची थाना क्षेत्र स्थित हावड़ा ब्रिज के पास एक विशाल पेड़ अचानक सड़क पर गिर पड़ा, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोग घंटों जाम में फंसे रहे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से हो रही लगातार बारिश की वजह से पेड़ की जड़ें कमजोर हो गई थीं। अचानक गिरे इस पेड़ से कई वाहन चालक बाल-बाल बच गए। हालांकि किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई, लेकिन कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

पेड़ गिरने से वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ा। सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात नियंत्रित करने में जुट गई। नगर निगम और दमकल विभाग की टीम भी पहुंची और पेड़ को काटकर सड़क खाली कराने का काम शुरू किया। प्रशासन का अनुमान है कि कुछ घंटों में सड़क पूरी तरह साफ कर दी जाएगी और यातायात सामान्य हो जाएगा।

Read Also: Jamshedpur News: आजाद नगर में करोड़ों की ठगी का आरोपी बिल्डर नसीम शेख गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment