Home » Jamshedpur Illegal Sand Mining : जमशेदपुर में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी में 10 हजार 500 क्यूबिक फीट बालू जब्त, दो डंपर जब्त

Jamshedpur Illegal Sand Mining : जमशेदपुर में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी में 10 हजार 500 क्यूबिक फीट बालू जब्त, दो डंपर जब्त

by Anand Mishra
Jamshedpur Illegal Sand Mining
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर जिला खनन कार्यालय ने गुरुवार-शुक्रवार की रात गहन छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान के तहत, श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव में एक बड़ी सफलता मिली, जहां करीब 10,500 क्यूबिक फीट बालू का अवैध भंडारण पाया गया। मौके पर ही इस बालू को जब्त करते हुए श्यामसुंदरपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

दो डंपर भी पकड़े गए

छापेमारी दल यहीं नहीं रुका, बल्कि धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के काजू बागान भालकी मोड़ के पास भी कार्रवाई की। यहां अवैध रूप से बालू का परिवहन कर रहे दो डंपर वाहन, जिनका नंबर JH05BZ-4154 और JH05CB-6407 है, को भी जब्त किया गया। दोनों वाहनों के चालकों और मालिकों के खिलाफ धालभूमगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया है।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और परिवहन पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है और ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Read Also: Jamshedpur Water Crisis : मानगो में पेयजल संकट जल्द होगा दूर, विधायक सरयू राय की पहल पर खरीदे गए तीन नए मोटर और एक पैनल बोर्ड

Related Articles

Leave a Comment