Home » Jamshedpur Half Marathon News : जमशेदपुर में 30 नवंबर को JRD टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हॉफ मैराथन, 9.2 लाख की प्राइज मनी

Jamshedpur Half Marathon News : जमशेदपुर में 30 नवंबर को JRD टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हॉफ मैराथन, 9.2 लाख की प्राइज मनी

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur Half Marathon News
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : लौहनगरी जमशेदपुर में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए से टाटा स्टील एक बार फिर हॉफ मैराथन का आयोजन करने जा रही है। 30 नवंबर रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले इस आयोजन में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन मुख्य अतिथि होंगे। वह हाफ मैराथन के इस दूसरे संस्करण का फ्लैग-ऑफ करेंगे। इस बार कुल 9.2 लाख रुपये की प्राइज मनी तय की गई है।

टाटा स्टील की ओर से शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीपी सीएस डीबी सुंदररमन ने बताया कि पहले कंपनी की तरफ से ‘जमशेदपुर रन’ के नाम से 10 किमी की दौड़ होती थी, लेकिन, पिछले साल से इसे हॉफ मैराथन के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
इस बार 21.097 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 2 किमी की कैटेगरी में पुरुष व महिला दोनों वर्गों की दौड़ आयोजित की जाएगी। सभी कैटेगरी में पहले से पांचवें स्थान तक के विजेताओं के लिए इनामी राशि तय की गई है।

पिछले साल लगभग 4500 धावकों ने इस ‌हाफ मैराथन में भाग लिया था। इस साल अब तक 2200 प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, जिनमें 25% महिलाएं शामिल हैं। आयोजक उम्मीद जता रहे हैं कि अंतिम सप्ताह में रजिस्ट्रेशन तेजी से बढ़ कर पिछले साल का रिकॉर्ड पार कर जाएगा।

टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग के हेड हेमंत गुप्ता ने बताया कि जमशेदपुर के धावक अब न्यूयॉर्क, वेस्टर्न, नई दिल्ली और मुंबई में होने वाले बड़े मैराथन में हिस्सा ले रहे हैं, जो शहर के लिए गर्व की बात है। महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए इस बार ‘शी रन’ का आयोजन भी एक महीने पहले किया गया था ताकि, महिला धावकों की बेहतर तैयारी हो सके।

-Read Also– Chakradharpur Firing Video : हवाई फायरिंग करते वीडियो वायरल, चक्रधरपुर की सड़कों पर आतंक मचा रहा मुकेश साह

Related Articles

Leave a Comment