Home » Jamshedpur News: बिष्टुपुर में लगे स्टेट हैंडलूम एक्सपो में लोगों को लुभा रहा कच्छ का हस्तशिल्प

Jamshedpur News: बिष्टुपुर में लगे स्टेट हैंडलूम एक्सपो में लोगों को लुभा रहा कच्छ का हस्तशिल्प

Jamshedpur News: हैंडीक्राफ्ट में दिख रही गुजरात की संस्कृति की झलक.

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur handloom fair
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में झारक्राफ्ट द्वारा आयोजित स्टेट हैंडलूम एक्सपो 2025 में कच्छ, गुजरात की पारंपरिक कला और उत्कृष्ट हस्तशिल्प का प्रमुख आकर्षण बना हुआ है। स्टॉल पर कच्छ क्षेत्र के कुशल शिल्पकारों द्वारा तैयार किए गए रंग-बिरंगे होम फ़र्निशिंग और सजावटी उत्पाद मौजूद हैं। इनमें, पारंपरिक डिजाइन, कलात्मक बारीकी और उच्च गुणवत्ता की साफ झलक मिलती है।

एक्सपो में आने वाले आगंतुक ₹100 से शुरू होने वाली किफायती मूल्य श्रेणी और सुंदर फिनिशिंग वाले उत्पादों को खास तौर से पसंद कर रहे हैं। इससे स्थानीय शिल्पकारों को आर्थिक मजबूती और प्रोत्साहन मिल रहा है।

प्रदर्शित प्रमुख उत्पादों में गुजराती डिजाइनर बेडशीट और कुशन कवर, हैंडक्राफ्टेड रनर और वॉल हैंगिंग्स, आकर्षक डिजाइनर बैग आदि हैं। पारंपरिक और प्रामाणिक कच्छ हस्तशिल्प
₹100 से ₹2000 तक की किफायती मूल्य सीमा में उपलब्ध हैं।

स्टॉल संचालकों ने बताया कि सभी उत्पाद पारंपरिक तकनीक और हाथ से तैयार किए जाते हैं। इनमें स्थानीय शिल्पकारों की मेहनत और कौशल का अद्भुत मेल देखने को मिलता है। ग्राहकों की सुविधा के लिए डिजिटल भुगतान की व्यवस्था भी की गई है।

Also Read: Jamshedpur Health News : खासमहल सदर अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने OPD में बैठकर टटोली दर्जनों मरीजों की नब्ज

Related Articles

Leave a Comment