जमशेदपुर: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी पर्षद की वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम को पारदर्शी बनाने के मद्देनजर सभी परीक्षार्थियों का आंसर ओएमआर शीट को स्कैन कर वेबसाइट पर अपलोड किया गया है छात्र 5 जून से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से कहा गया है कि इस परीक्षा परिणाम के आधार पर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा जिसकी तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी http://jceceb.jharkhand.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
JAMSHEDPUR , JHARKHAND : पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी, इस बार छात्रों का आंसर ओएमआर शीट भी स्कैन कर वेबसाइट पर अपलोड किया गया
108