Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर में पुलिस आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने के लिए तेजी से कार्रवाई कर रही है। हाल ही में जुगसलाई थाना क्षेत्र के हबीब नगर में हुई फायरिंग और मारपीट की घटना में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। इसके अलावा, सीतारामडेरा में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत के मामले में भी अज्ञात ऑटो चालक पर केस दर्ज किया गया है।

जुगसलाई फायरिंग: 13 पर FIR
12 सितंबर को हबीब नगर में सैकत निमकी वाले के घर के पास हुई फायरिंग की घटना में मोहम्मद शहनीम के आवेदन पर जुगसलाई थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। प्राथमिकी में तीन लोगों को नामजद किया गया है, जिसमें गद्दी मोहल्ला निवासी जांबाज गद्दी, ईदगाह मैदान निवासी कैफ उर्फ जुगनू बच्चा और पंछी मोहल्ला निवासी अमन बच्चा शामिल है।
तीनों नामजद आरोपियों के साथ 10 अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है, जिससे कुल 13 लोग पुलिस के रडार पर आ गए हैं। मोहम्मद शहनीम ने अपनी शिकायत में बताया कि वे लोग हबीब नगर में खड़े थे, तभी आरोपी वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट और हवाई फायरिंग की। मारपीट में शहनीम और उनके कुछ साथी घायल हुए हैं। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जुगसलाई पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
सीतारामडेरा में ऑटो की टक्कर से युवक की मौत
दूसरी घटना सीतारामडेरा थाना क्षेत्र की है, जहां सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। कुम्हारपाड़ा काशीडीह के पास एक अज्ञात ऑटो चालक ने मिहिर पोद्दार नामक युवक को टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल मिहिर पोद्दार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में मिहिर पोद्दार की पत्नी माधुरी पोद्दार के आवेदन पर सीतारामडेरा थाने में अज्ञात टेंपो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अब टेंपो चालक का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।