Home » Jamshedpur News : रक्षाबंधन पर जमशेदपुर में मानगो ब्रिज से लेकर बस स्टैंड गोलचक्कर तक लगा रहा महाजाम, कई एंबुलेंस फंसीं

Jamshedpur News : रक्षाबंधन पर जमशेदपुर में मानगो ब्रिज से लेकर बस स्टैंड गोलचक्कर तक लगा रहा महाजाम, कई एंबुलेंस फंसीं

बस स्टैंड गोलचक्कर से भुइयांडीह जाने वाली सड़‍क भी रही जाम

by Mujtaba Haider Rizvi
mango jam
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : रक्षाबंधन के दिन शनिवार को मानगो पुल पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। सुबह करीब 11 बजे शुरू हुआ जाम दोपहर तक बना रहा, जिससे दफ्तर जाने वाले कर्मचारी, आम राहगीर और बाजार जाने वाले लोग घंटों परेशान रहे।

मानगो चौक से गांधी मैदान तक और ओल्ड पुरुलिया रोड से मानगो चौक तक। इसी तरह मानगो चौक से डिमना रोड पर दो किलोमीटर से अधिक और साकची की तरफ मरीन ड्राइव गोलचक्कर तक जाम लगा रहा। हर तरफ वाहनों की लंबी कतारें सैकड़ों मीटर तक फैली रहीं। जाम के कारणों में भारी वाहनों की धीमी रफ्तार, अवैध पार्किंग और संकरी लेन में ऑटो की अव्यवस्थित खड़ी गाड़ियां मुख्य वजह रहीं। यही नहीं, मानगो चौक से भुइयांडीह की तरफ जाने वाली रोड पर भी बसों के सड़क किनारे बेतरतीब बसें खड़ी कर देने से घंटों जाम लगा रहा। दोनों तरफ से बसें आमने सामने खड़ी थीं और तकरीबन डेढ़ घंटे तक वाहन हिले तक नहीं। बाद में पुलिस पहुंची और जाम खत्म कराया।
जाम के दौरान साकची से एमजीएम अस्पताल जा रही एक एंबुलेंस भी फंस गई। मरीज को अस्पताल पहुंचाने में देरी होने की आशंका से मौके पर मौजूद लोग चिंतित हो उठे। कई बार रास्ता बनाने की कोशिश हुई, लेकिन घनी भीड़ और तंग जगह के कारण वाहन हटा पाना मुश्किल रहा।

ट्रैफिक पुलिस ने मानगो पोस्ट से अतिरिक्त जवानों को तैनात किया। कुछ पुलिसकर्मी बाइक से आगे बढ़कर वाहनों को साइड कराते दिखे, जबकि अन्य पैदल ड्राइवरों को निर्देश देते रहे। ऑटो चालकों को निर्धारित स्टैंड पर खड़े रहने की चेतावनी भी दी गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मानगो में ट्रैफिक जाम रोज की समस्या है, लेकिन रक्षाबंधन के दिन हालात सबसे खराब रहे। 15 मिनट का सफर एक घंटे से ज्यादा में तय करना पड़ा। एक दुकानदार ने कहा कि जब तक अवैध पार्किंग और सड़क किनारे लगने वाले ठेलों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक मानगो चौक की स्थिति नहीं सुधरेगी।

दोपहर तक पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद जाम धीरे-धीरे खत्म हुआ, लेकिन लोगों की नाराजगी बनी रही। ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है कि लोग धैर्य रखें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अनावश्यक रूप से वाहन लेकर न जाएं, ताकि आपातकालीन सेवाएं बाधित न हों।

Read also Jamshedpur News : टाटा पंच की बिक्री में 23% गिरावट से टॉप 10 में मुश्किल से हुई शामिल, कंपनी ने शुरू किया ‘इंडिया की एसयूवी’ अभियान

Related Articles

Leave a Comment