Home » Jharkhand Ekta Morcha Mango Road : मानगो में सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल, झारखंड एकता मोर्चा ने मुख्यमंत्री से शिकायत की तैयारी की

Jharkhand Ekta Morcha Mango Road : मानगो में सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल, झारखंड एकता मोर्चा ने मुख्यमंत्री से शिकायत की तैयारी की

by Anand Mishra
Aftab Khan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर के मानगो में हाल ही में बनी एक महत्वपूर्ण सड़क की खराब गुणवत्ता ने प्रशासन और संबंधित विभागों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। झारखंड एकता मोर्चा ने इस मुद्दे को उठाते हुए निर्माण कार्य में हुए भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष आफताब खान ने कहा है कि यह सिर्फ एक सड़क का मामला नहीं, बल्कि सरकारी धन के दुरुपयोग और जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ का एक बड़ा उदाहरण है।

हाल ही में दाईगुट्टू से लेकर 15 नंबर तक बनाई गई यह सड़क, पहली ही बारिश में अपनी ‘पोल’ खोल चुकी है। जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे न केवल वाहनों का आवागमन मुश्किल हो गया है, बल्कि पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए भी यह एक बड़ा खतरा बन गई है।

डीसी से लेकर सीएम तक होगी शिकायत

आफताब खान ने कहा कि यह एक गंभीर विषय है और मोर्चा इस पर चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर जल्द ही जिले के उपायुक्त, सड़क निर्माण विभाग के अधिकारियों और विभागीय मंत्री के साथ-साथ सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी शिकायत की जाएगी। मोर्चा ने इस सड़क निर्माण की गुणवत्ता की गहन जांच कराने और दोषी ठेकेदारों व अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने कहा है कि जनता के पैसे से बनी सड़कों का यह हश्र सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। इस घटना ने एक बार फिर जनहित में किये गए कार्यों की निगरानी व्यवस्था की कमजोरी को उजागर किया है। मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे इस मुद्दे को लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे।

Related Articles