Home » जमशेदपुर में लगातार दूसरे दिन अपराधियों ने की फायरिंग, युवक की मौत

जमशेदपुर में लगातार दूसरे दिन अपराधियों ने की फायरिंग, युवक की मौत

by The Photon News Desk
Jamshedpur Murder
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर। Jamshedpur Murder : जमशेदपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि लगातार दूसरे दिन अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या (Jamshedpur Murder)कर दी है। शुक्रवार को मानगो थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड के एक लेडीज कॉर्नर में घुसकर बैकुंठ नगर रोड नंबर चार के रहने वाले राजा पर अपराधियों ने फायरिंग की ।

राजा के सिर में गोली लगी थी। गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की माने तो यह आपसी रंजिश का मामला है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Jamshedpur Murder

मालूम हो कि इससे पहले गुरुवार को भी शहर के सीतारामडेरा में भी बदमाशों ने टकलू लोहार नाम के युवक की गोली मार कर हत्या (Jamshedpur Murder) कर दी थी। राजा की हत्या के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Jamshedpur Murder : बाल कटवाने जा रहा रहा था राजा:

मिली जानकारी के अनुसार राजा सिंह अपने घर से बाइक से अपने एक दोस्त अमन के साथ बाल व दाढी बनवाने के लिए निकला था। वह पोस्टऑफिस रोड में पहुंचा ही था कि एक बाइक पर दो बदमाश आए। बदमाशों ने राजा को देखकर ललकारा और गाली देकर रुकने को कहा। इस पर राजा वहां से भागने लगा। बदमाश उसके पीछे दौड़े तो वह जान बचाने के लिए लेडीज कॉर्नर नामक दुकान में घुस गया। बदमाश भी पीछे-पीछे घुस गए और उसको सिर में सटाकर गोली मार दी।

Jamshedpur Murder

घटना में शामिल अपराधियों की हुई पहचान:

इस पूरे मामले की जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। प्रत्यक्ष दर्शनों ने बताया कि मानगो में रोड से बाइक से बदमाश हीरा होटल की तरफ से आए थे।घटना को अंजाम देने के बाद उधर ही भाग निकले। राजा की हत्या के मामले में राहुल, प्रदीप सिंह के भाई छोटू, अंकित और राहुल बच्चा का नाम आ रहा है। राजा सिंह एक कंपनी में काम करता था।

राजा पर छह राउंड चलाई गई गोली:

राजा सिंह के साथ घर से निकले उसके दोस्त अमन ने घटना की सारी कहानी बयां की। वह इस घटना का चश्मदीद गवाह है। अमन ने बताया कि राजा सिंह और वह बाल और दादी बनवा कर जैसे ही दुकान से बाहर निकले। अर्जुन बच्चा नामक युवक वहां पहुंचा। उसके साथ प्रवीण कुमार सिंह उर्फ छोटू, रजवाड़ा बच्चा, राहुल बच्चा व अन्य थे। सभी बदमाश नकाब लगाए हुए थे। इन लोगों ने अमन पर लगभग 6 राउंड गोलियां चलाईं। इसमें उसकी मौत हो गई।

READ ALSO : ममता हुई शर्मसार, पिगमेंट गेट के पास झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, गोद लेने वालों की लगी लाइन

Related Articles