Jamshedpur : बिरसानगर थाना क्षेत्र में नशाखोरी और अवैध कारोबार में बढ़ोतरी के आरोप लगाए जा रहे हैं। बिरसानगर भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में सोमवार को भाजपाइयों ने थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और अवैध कारोबार व अपराध पर लगाम लगाने की मांग की। बिरसानगर भाजपा मंडल अध्यक्ष बापन बनर्जी का कहना है कि बिरसानगर इलाके में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है। चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है।
ब्राउन शुगर की भी हो रही अवैध खरीद बिक्री
इलाके में नशाखोरी हो रही है। ब्राउन शुगर बेची जा रही है। इसके अलावा, सरकारी जमीन और नालों पर भी अवैध कब्जा किया जा रहा है। लोग सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर रहे हैं। लेकिन, पुलिस मौन धारण किए हुए है।
बिरसानगर के हर मोहल्ले में चल रही लोहा टाल
भाजपाइयों का आरोप है कि बिरसानगर के हर जोन में अवैध रूप से लोहा टाल भी संचालित की जा रही है। यहां चोरी का सामान खरीदा बेचा जाता है। यही नहीं बिरसानगर के मोहल्लों में मुर्गा पाड़ा और हब्बा-डब्बा चलाया जा रहा है। इन खेलों के जरिए जुआ हो रहा है।
असुरक्षा के माहौल में जी रहे लोग
भाजपा नेताओं का कहना है कि इन सभी समस्याओं के चलते इलाके की जनता डर और असुरक्षा के माहौल में जी रही है। थाना प्रभारी से मांग की गई है कि पुलिस अपराध और जुए के खेल पर शिकंजा कसे। अवैध काम बंद कराए जाएं। ज्ञापन देने वालों में बिरसानगर मंडल अध्यक्ष बामन बनर्जी के अलावा अन्य लोग शामिल थे।
Read Also- Chaibasa News : चिरंजीवी ब्लॉक में 500 फीट पीसीसी सड़क का उद्घाटन

