Home » Jamshedpur News : युवा उद्यमी के अपहरण और गिरती कानून व्यवस्था के विरोध में भाजपाइयों ने किया SSP कार्यालय का घेराव

Jamshedpur News : युवा उद्यमी के अपहरण और गिरती कानून व्यवस्था के विरोध में भाजपाइयों ने किया SSP कार्यालय का घेराव

Jharkhand Hindi News : सांसद व जमशेदपुर पूर्वी की विधायक ने उठाई कैरव गांधी को जल्द बरामद करने व अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने की मांग

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur News
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : बिष्टुपुर के सर्किट हाउस एरिया के रहने वाले युवा उद्यमी कैरव गांधी का अब तक पता नहीं चल सका है। अपहरण की इस घटना के विरोध में भाजपा ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस का घेराव किया। इस मौके पर सांसद विद्युतवरण महतो और जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने एसएसपी पीयूष पांडेय से मांग की कि पुलिस कैरव गांधी को अविलंब बरामद करे और उनके अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजे।

इस मौके पर भाजपाइयों ने जमकर नारेबाजी की। भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पोस्टर और पंपलेट लिए हुए थे। इन पर लिखा हुआ था कि झारखंड की कानून व्यवस्था लगातार गिरती जा रही है। भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था लगातार गिर रही है। उन्होंने कहा कि अपहरण की इस घटना से कारोबारियों में दहशत है। पुलिस को चाहिए कि जल्द मामले का खुलासा करे और कैरव गांधी को बरामद कर उनके परिवार को सौंपे।

गाय चोरी के मामले का अब तक खुलासा नहीं

जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि पिछले साल नवंबर में उनके विधानसभा क्षेत्र के बिरसा नगर से गाय चोरी हुई थी। पुलिस अब तक ना गाय बरामद कर पाई और न ही गाय चोरी करने वालों को पकड़ पाई। विधायक ने कहा कि सिदगोड़ा से एक बालक अपने घर से रुष्ट होकर भाग गया है। पुलिस अब तक उस बालक का पता नहीं लगा पाई है। पूर्णिमा साहू ने कहा कि पुलिस कानून व्यवस्था संभालने की जगह हेलमेट चेकिंग में लगी हुई है। उन्होंने आवाज उठाई कि यातायात पुलिस जहां जरूरत है वहीं चेकिंग प्वाइंट्स बनाए। बाकी चेकिंग प्वाइंट्स को बंद करे। उन्होंने कहा कि जिन चेकिंग प्वाइंट्स पर जांच हो और कोई बाइक सवार बिना हेलमेट के पकड़ा जाए तो पुलिस उस बाइक सवार को हेलमेट दे। उस हेलमेट का पैसा ले। जब भी वह बाइक सवार बिना हेलमेट के पकड़ा जाए। उसे हेलमेट देकर पुलिस पैसा ले।

खजाना भरने के लिए सरकार चला रही हेलमेट चेकिंग : पूर्णिमा साहू

उन्होंने कहा कि झारखंड का खजाना खाली हो चुका है। सरकार बालू गिट्टी के अवैध खनन में लगी हुई है। खजाना भरने के लिए पुलिस हेलमेट चेकिंग अभियान चला रही है। उन्होंने पुलिस से सवाल किया कि वह किस प्रेशर में है। पुलिस पर तो कानून व्यवस्था संभालने का प्रेशर होना चाहिए। लेकिन वह कोई और ही प्रेशर लेकर बैठी है। उन्होंने कहा कि पुलिस सम्मानित वर्दी पहनती है। जब पुलिस कोई घटना का खुलासा करे तो उसे अपने ऊपर गर्व होना चाहिए। उन्होंने मांग की शहर में चल रहा नशे का कारोबार पर बंद होना चाहिए।

Read Also- Jamshedpur Tusu Fair : 21 जनवरी को बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में आयोजित होगा भव्य टुसू मेला, हड़िया-दारु बेचने पर रहेगी पाबंदी

Related Articles

Leave a Comment