Jamshedpur News : परसुडीह थाना क्षेत्र के करनडीह बोदरा टोला स्थित तालाब में डूबे बुजुर्ग मंगल सरदार (64) का शव शनिवार सुबह बरामद कर लिया गया। बताया जा रहा है कि वह शुक्रवार शाम तालाब में स्नान करने गए थे, इसी दौरान पैर फिसलने से वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
घटना के बाद स्थानीय लोग और परिजन देर रात तक उन्हें खोजते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। शनिवार सुबह जब तालाब के किनारे शव तैरता दिखा, तो लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगल सरदार करनडीह में अपने भाभी के श्राद्धकर्म में शामिल होने आए थे। शुक्रवार की शाम वे कुछ लोगों के साथ पास के बोदरा टोला तालाब में स्नान के लिए गए थे। इसी दौरान पैर फिसलने से संतुलन बिगड़ गया और वे गहरे पानी में डूब गए। इस हादसे के बाद परिजनों में शोक और मातम का माहौल है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर इसे दुर्घटनावश मृत्यु बताया है।