Home » Jamshedpur News : सिदगोड़ा में महिला दुकानदार से पिस्तौल की नोक पर लूट, बाइक सवार अपराधी 1500 रुपये का तेल लेकर फरार

Jamshedpur News : सिदगोड़ा में महिला दुकानदार से पिस्तौल की नोक पर लूट, बाइक सवार अपराधी 1500 रुपये का तेल लेकर फरार

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur News : सिदगोड़ा में महिला दुकानदार से लूट
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : झारखंड के जमशेदपुर शहर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सिदगोड़ा रोड नंबर 8 स्थित एक राशन दुकान में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधी ग्राहक बनकर पहुंचे और महिला दुकानदार से पिस्तौल दिखाकर लूटपाट की। घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है।

दुकान संचालिका मुन्नी देवी ने सिदगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि दो युवक बाइक से दुकान पर पहुंचे थे। एक युवक ने पहले पूछा कि दुकान में कौन-कौन सा सामान उपलब्ध है, फिर 5 लीटर रिफाइंड और 5 लीटर सरसों तेल देने को कहा। इन दोनों वस्तुओं का कुल बिल लगभग 1500 रुपये हुआ।

इसके बाद जब महिला दुकानदार बेसन निकालने के लिए मुड़ी, तो एक युवक ने टेबल की ओर से पिस्तौल दिखाकर उसे डरा दिया। पिस्तौल देखकर महिला बुरी तरह घबरा गई और कुछ बोल नहीं सकी। इसी का फायदा उठाकर दोनों युवक दुकान से तेल लेकर फरार हो गए।

मुन्नी देवी ने बताया कि जिस स्थान से अपराधी ने पिस्तौल दिखाया, वह कैमरे की रेंज में नहीं था, इसलिए उसका फुटेज उपलब्ध नहीं हो सका। महिला की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

इस घटना से इलाके के दुकानदारों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

Read also Jamshedpur News : बागबेड़ा में 500 डेड बोरिंग वाटर हार्वेस्टिंग पिट में होंगी तब्दील

Related Articles