Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर स्थित घाटशिला विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन को टिकट दिया है। पार्टी का कहना है कि वह परंपरा, संगठन और जनभावनाओं के बल पर मैदान में उतर रही है। टिकट मिलने के बाद सोमेश सोरेन के जमशेदपुर आगमन पर झामुमो कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

बुधवार रात सोमेश चंद्र सोरेन कदमा-उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल पहुंचे। उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान “सोमेश चंद्र सोरेन जिंदाबाद” और “झामुमो जिंदाबाद” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
टिकट जनता और पार्टी के विश्वास का प्रतीक
झामुमो प्रत्याशी बनाए जाने पर सोमेश सोरेन ने कहा, “यह टिकट जनता और पार्टी दोनों के विश्वास का प्रतीक है। मैं झारखंड आंदोलन की भावना और अपने पिता स्व. रामदास सोरेन के आदर्शों पर चलते हुए घाटशिला के विकास के लिए काम करूंगा“। उन्होंने कहा कि युवाओं, किसानों और आम जनता की समस्याओं का समाधान करना ही उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि “जनता ने जो भरोसा जताया है, उसे बनाए रखना मेरा कर्तव्य है।“
झामुमो कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
रांची से टिकट लेकर जमशेदपुर पहुंचे सोमेश सोरेन का पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। झामुमो विधायक सबिता महतो, पूर्व सांसद सुमन महतो, वरिष्ठ नेता मोहन कर्मकार, राजू गिरी और प्रमोद लाल सहित कई पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे। सभी ने माल्यार्पण कर सोमेश को जीत की शुभकामनाएं दीं और “झामुमो फिर से” के नारों से माहौल को जोशीला बना दिया।