Home » Jamshedpur Update News : कदमा में टोल ब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, कपाली के युवक की मौत

Jamshedpur Update News : कदमा में टोल ब्रिज के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, कपाली के युवक की मौत

दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल, एमजीएम अस्पताल में चल रहा है इलाज

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur Update News
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र के टोल ब्रिज के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में कपाली के रहने वाले 25 वर्षीय अनवार उल हक की मौत हो गई। जबकि, स्कूटी पर पीछे बैठा युवक फरीद गंभीर रूप से घायल हुआ है। फरीद को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसका इलाज चल रहा है। रविवार को पुलिस ने अनवार उल हक का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया।

अनवार उल हक की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताते हैं कि अनवार उल हक पुट्टी मिस्त्री था और घर का अकेला कमाने वाला था। परिजनों ने बताया कि शनिवार को देर रात दोनों युवक स्कूटी से कहीं जा रहे थे। तभी टोल ब्रिज के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

घटना की जानकारी मिलने पर कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी और दोनों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने अनवार उल हक को मृत घोषित कर दिया था। बताते हैं कि अनवार उल हक दोस्तों के साथ घूमने जाने की बात कह कर घर से निकला था। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिवार वालों को फिक्र हुई। परिजनों ने अनवार उल हक का फोन मिलाया। तो उसका फोन बंद मिला। बाद में रविवार की सुबह परिजनों को सूचना मिली कि अनवार उल हक की मौत हो गई है।

कदमा थाना पुलिस ने परिजनों को फोन किया था। इसके बाद परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराया। कदमा थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। कदमा थाना पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। ताकि पता चल सके कि किस वाहन ने स्कूटी को टक्कर मारी थी।

Read Also- Jamshedpur News : मानगो में हर तरफ गंदगी‌ का अंबार, MLA सरयू राय ने ठेकेदारों का पेमेंट रोकने की उठाई मांग

Related Articles