जमशेदपुर : हर-हर महादेव सेवा संघ लगातार 25वें वर्ष सावन की अंतिम सोमवारी पर साकची के गुरुद्वारा मैदान में भजन संध्या (Bhajan Sandhya) का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें इस बार 4 अगस्त को नई दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी अपने भक्ति गीतों से शहरवासियों को झुमाएंगे।
संस्था के अध्यक्ष व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने शुक्रवार को बताया कि इस वर्ष हम भजन संध्या की रजत जयंती मना रहे हैं। साकची स्थित होटल जेके रेसीडेंसी में काले ने पत्रकारों को इस बार इस बार धनबाद के पूर्व सांसद एवं राज्य के पूर्व मंत्री पशुपतिनाथ सिंह को संघ सेवा रत्न प्रदान किया जाएगा। इनके अलावा संघ सेवा सम्मान से प्रख्यात स्त्रीरोग चिकित्सक डॉ. मानस कविराज, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर व झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सौरभ तिवारी, पत्रकार जयप्रकाश राय व केरला पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. श्रीकांत नायर दिया जाएगा।
हमेशा की तरह कृष्णामूर्ति ही करेंगे शुरुआत
काले ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश हर बार की तरह इस बार भी निशुल्क रहेगा, मगर उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। संध्या 6 बजे हर साल की तरह इस बार भी स्थानीय कलाकार कृष्णमूर्ति एवं उनकी टीम भजन की शुरुआत करेगी। इसके बाद थोड़ी देर का सम्मान समारोह होगा और फिर मुख्य कलाकार मनोज तिवारी मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे।
Bhajan Sandhya : बाबा बर्फानी के होंगे दर्शन
काले ने बताया कि इसके लिए पूरे साकची गुरुद्वारा मैदान में पक्का पंडाल बनाया गया है जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के लिए बैठने के लिए कुर्सियां रहेंगी। भव्य और वृहद स्टेज के साथ प्रवेशद्वार पर पूर्व की तरह परम्परागत ढंग से बाबा बर्फानी की आकृति लिए बर्फ का विशालकाय शिवलिंग होगा, जहां पूजन के उपरांत ही कार्यक्रम की शुरुआत होगी। कार्यक्रम का समापन भी विधिवत आरती के साथ होगा। श्रद्धालुओं के लिए भोग, प्रसाद व पेयजल उपलब्ध होगा।
अब तक इन कलाकारों की हो चुकी प्रस्तुति
काले ने कहा कि आयोजन की तैयारी को लेकर संघ के सदस्यों की लगातार बैठक हो रही है और अलग-अलग तैयारी और समीक्षा भी की जा रही है। यातायात व्यवस्था, मंच, भोग, प्रसाद से लेकर अन्य सारी व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं। संघ के सभी सदस्य इस आयोजन (Bhajan Sandhya) को भव्य बनाने के लिए पूरे उत्साह के साथ लगे हैं। उन्होंने बताया कि यह 7वां अवसर है, जब प्रख्यात भजन गायक मनोज तिवारी हमारे कार्यक्रम में भजन प्रस्तुत करने आ रहे हैं। इसके पहले लखबीर सिंह लक्खा, कैलाश खेर,अनूप जलोटा, पद्मश्री मालिनी अवस्थी, भरत शर्मा व्यास, कल्पना पटवारी, पवन सिंह, देवी, कन्हैया मित्तल जैसे विख्यात भजन गायक हर-हर महादेव सेवा संघ के कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं।