Jamshedpur : जमशेदपुर में सोमवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई जा रही है। इस मौके पर साकची में मरीन ड्राइव गोल चक्कर पर लगी राणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करने का सिलसिला जारी है। कई संस्थाओं ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मरीन ड्राइव गोल चक्कर पर क्षत्रिय परिवार के महिला व पुरुष जुटे।
महाराणा प्रताप ने देश की खातिर लगाई थी जान की बाजी
इस बीच क्षत्रिय करणी सेना ने भी महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया है। पत्रकारों से बात करते हुए करणी सेना के अध्यक्ष शंभू सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने देश की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दी थी। उन्होंने अपने पराक्रम के बल पर कभी भी किसी की अधीनता स्वीकार नहीं की।
रमणीक स्थल बनाने के लिए ली जाएगी टाटा स्टील व जिला प्रशासन की मदद
हल्दीघाटी के युद्ध में 19 जनवरी 1597 ईस्वी में वह लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि हमें महाराणा प्रताप से सीख लेने की जरूरत है। तभी हम देश के गौरव को हमेशा बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि मरीन ड्राइव गोल चक्कर को और रमणीक बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन और टाटा स्टील का भी सहयोग लिया जाएगा।

