Jamshedpur News : परसुडीह थाना क्षेत्र के सलगाझड़ी शांतिनगर स्थित फुटबॉल मैदान के पास मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पुलिस ने अचानक छापेमारी कर एक युवक को गांजा के साथ धर दबोचा। युवक सौदे की फिराक में था, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शांतिनगर फुटबॉल मैदान के पास एक व्यक्ति गांजा बेचने की तैयारी कर रहा है।
इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम में अवर निरीक्षक रितेश कुमार, गौतम कुमार वर्मा, हीरालाल तुबिद, टाइगर मोबाइल के जवान सैयद सलमान अख्तर और इमरान खान समेत अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।टीम ने घटनास्थल पर पहुंचते ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। इसी दौरान एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे जवानों ने पीछा कर दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान सौरभ कुमार दास (23 वर्ष) के रूप में दी, जो बिरसानगर, लाल टाल इलाके में बिकु महतो के मकान में किराए पर रहता है।जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास सफेद प्लास्टिक जैसे थैले में रखा 846 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
बरामद गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 85 हजार रुपये बताई जा रही है। युवक गांजा रखने के संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका, न ही पुलिस के सवालों का संतोषजनक जवाब दे पाया।इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही गांजा जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अवर निरीक्षक रितेश कुमार के आवेदन पर परसुडीह थाना में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।