Home » Jamshedpur Rail News: बारीगोड़ा रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज के लिए अब तैयार होगा नया एलाइनमेंट, नई ड्राइंग भी बनेगी

Jamshedpur Rail News: बारीगोड़ा रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज के लिए अब तैयार होगा नया एलाइनमेंट, नई ड्राइंग भी बनेगी

परसुडीह बस हादसे के बाद रेलवे हरकत में, डीआरएम ने लिया बारीगोड़ा रेल फाटक का जायजा

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur accident, Parsudih railway gate, Barigora gate
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के परसुडीह स्थित बारीगोड़ा रेलवे फाटक पर बस की चपेट में आकर छात्रा की मौत के बाद रेलवे प्रशासन सक्रिय हो गया है। चक्रधरपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) तरुण हुरिया मंगलवार को टाटानगर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर पूरे मामले की जानकारी ली।

मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों ने डीआरएम से मुलाकात कर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण से संबंधित मांगपत्र सौंपा। इस दौरान डीआरएम ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि रेलवे इस घटना की गंभीर समीक्षा कर रहा है और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

पत्रकारों से बातचीत में डीआरएम तरुण हुरिया ने बताया कि लेवल क्रॉसिंग संख्या 138 (बारीगोड़ा फाटक) पर प्रस्तावित आरओबी के लिए जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग (जीएडी) को पहले ही राज्य सरकार से स्वीकृति मिल चुकी थी। योजना के तहत लागत का 50-50 प्रतिशत हिस्सा रेलवे और राज्य सरकार को वहन करना था। राज्य सरकार के हिस्से में बाधा आने पर रेलवे ने पूरा खर्च खुद उठाने का प्रस्ताव दिया था।

उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह राज्य सरकार ने इस पर सहमति दी, लेकिन पुराने एलाइनमेंट पर निर्माण संभव नहीं होगा। अब नई एलाइनमेंट पर ड्राइंग तैयार की जा रही है। स्वीकृति मिलते ही आरओबी निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

DRM ने गोविंदपुर क्षेत्र के लिए भी ड्राइंग तैयार होने की जानकारी दी, हालांकि स्थानीय समस्याओं के कारण वहां कार्य प्रभावित हो रहा है। वहीं टाटानगर स्टेशन के नवीनीकरण को लेकर सड़क और पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया गया है। विकास कार्यों के लिए दुकानदारों से भूमि खाली करने को कहा गया है, जिसे रेलवे ने जरूरी बताया।

DRM ने बताया कि टाटा नगर रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग के लिए उसके सामने की सड़क के पास के सभी दुकानदारों को हटने के लिए कह दिया गया है। क्योंकि, बिल्डिंग बनाने के लिए पार्किंग समेत वह जमीन रेलवे को चाहिए।

Read Also: JHARKHAND GOVERNOR NEWS: लोक भवन में सैनिक कल्याण निदेशालय के प्रबंध कमिटी की बैठक, जानें क्या कहा राज्यपाल ने

Related Articles

Leave a Comment