Jamshedpur (Jharkhand): परसुडीह थाना क्षेत्र के मकदमपुर मुंशी मोहल्ला से तीन बच्चों के अपहरण की बात कही जा रही है। मामला छह अक्टूबर का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इन बच्चों को काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी में अगवा किया गया था। इन तीनों को जुगसलाई में एक पार्क के पास रस्सी से बांध दिया गया जहां से यह बच्चे उसी दिन रस्सी खोल कर भाग आए थे। इलाके के लोगों का कहना है कि सोमवार को फिर वही काले रंग की स्कार्पियो मोहल्ले में नजर आई है। इसके बाद मंगलवार को इलाके के लोग परसुडीह थाने गए और मामले की शिकायत की।
शिकायत मिलने के बाद परसुडीह पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि वह काले रंग के स्कार्पियो की तलाश कर रही है। वाहन का पता लगने के बाद जांच आगे बढ़ेगी।

आारोप है कि 6 अक्टूबर को दोपहर करीब 12 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने तीनों बच्चों का अपहरण कर लिया था। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने बच्चों को जुगसलाई के घोड़ा चौक स्थित पार्क के पीछे एक सुनसान जगह पर बांधकर रखा था। यहीं से यह बच्चे रस्सी खोल कर भाग निकले।
बताया जा रहा है कि सोमवार को जब काले रंग की स्कार्पियो मोहल्ले में आई तो बच्चे सहम गए। बच्चों ने इस घटना से लोगों को अवगत कराया। तभी स्कार्पियो वाला वाहन लेकर भाग निकला। एक समाजसेवी आकाश श्रीवास्तव ने इस वाहन का पीछा किया। मगर, पकड़ नहीं सके।7
इलाके के लोगों ने पुलिस को बताया है कि 6 अक्टूबर को एक संदिग्ध व्यक्ति मोहल्ले में आया था और बच्चों से सीपी स्कूल का पता पूछने लगा। बच्चे उस समय घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे थे। आरोपी ने बच्चों से कहा कि वह फाटक तक रास्ता दिखा दे। कुछ दूर जाते ही काले रंग की स्कॉर्पियो आकर रुकी, जिसमें पहले से चार लोग सवार थे। उन्होंने बच्चों का मुंह बांध दिया और बेहोश करने के लिए स्प्रे किया।
तीनों में सबसे छोटे सात वर्षीय बच्चे पर स्प्रे का असर नहीं हुआ। उसी ने अपने दोनों भाइयों की रस्सी खोली और तीनों किसी तरह वहां से भाग निकले। बच्चों ने बताया कि उन्हें जुगसलाई फाटक से घोड़ा चौक के पास एक पार्क में ले जाकर बांध दिया गया था। जागने पर उन्हें अपनी स्थिति का एहसास हुआ और वह मौका पाकर वहां से भागकर घर लौटे। फिलहाल परसुडीह थाना ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पुलिस अपहरणकर्ताओं की पहचान में जुट गई है।
Read Also: कोर्ट में सुनवाई के बाद लौटा घर और झूल गया फंदे से, जानें क्या है पूरा मामला