Jamshedpur (Jharkhand): जमशेदपुर से सटे कपाली ओपी पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ब्राउन शुगर तस्कर और एक खरीदार को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी तमोलिया बारी कॉलोनी में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 19 पुड़िया ब्राउन शुगर और करीब पांच हजार रुपए नकद बरामद किए हैं।
पुलिस को देख भागने लगे, हुए गिरफ्तार
कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार शाम करीब 5 बजे एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चल रहा था। इसी दौरान पुलिस को देखकर दो युवक भागने लगे, जिससे पुलिस को उन पर शक हुआ। पुलिस ने दोनों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 19 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई, जिसकी बाजार में कीमत करीब 28 हजार रुपए बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू आलम उर्फ दानिश (25 वर्षीय), जो आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड संख्या-17 का निवासी है, और मोनू सिंह (21 वर्षीय), जो कपाली ओपी अंतर्गत तमोलिया के हरि मंदिर का निवासी है, के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई जमशेदपुर में नशे के बढ़ते कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।