Home » Jamshedpur Police : शास्त्री नगर में बेरहमी से युवक की लाठी-डंडों से पिटाई, वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश, उच्च स्तरीय जांच की मांग

Jamshedpur Police : शास्त्री नगर में बेरहमी से युवक की लाठी-डंडों से पिटाई, वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश, उच्च स्तरीय जांच की मांग

jharkhand Hindi News : पुलिस पर मानवाधिकार के नियमों की धज्जियां उड़ाने का लग रहा आरोप

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur Police
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर रोड नंबर 2 में शनिवार की रात एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। इस घटना को लेकर जनता में आक्रोश है। लोग घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। लोगों की मांग है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। लोगों का आरोप है कि कदमा थाना पुलिस युवक की बेरहमी से पिटाई कर रही है। जबकि, कदमा थाना प्रभारी का कहना है कि उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। ना ही किसी युवक को गिरफ्तार किया गया है।

घटना का वायरल वीडियो जमशेदपुर में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस की वर्दी में दिख रहे जवान युवक को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। पहले पुलिसकर्मी युवक को खड़ा कर उसकी पिटाई कर रहे हैं। लाठी डंडे खाते-खाते युवक सड़क पर गिर जाता है। इसके बाद भी उसे नहीं छोड़ा जाता और उसको जम कर पीटा जा रहा है। युवक बचाओ-बचाओ चिल्ला रहा है। लेकिन, पुलिसकर्मी मान नहीं रहे हैं। किसी को भी युवक पर तरस नहीं आ रहा है।

इलाके के लोगों का कहना है कि अगर युवक किसी घटना का आरोपी था या उसने कोई गलती की थी तो पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए थी। उसे थाने ले जाकर जेल भेजना चाहिए था। लोगों का आरोप है कि पुलिस का कोई कार्रवाई नहीं करना बताता है कि युवक की कोई गलती नहीं थी। उसने कोई जुर्म नहीं किया था। उसे बेवजह बेरहमी से पीटा गया है। इस घटना का वीडियो किसी ने अपने छत से बना लिया है। लोग मांग कर रहे हैं कि एसएसपी पीयूष पांडे इस घटना का संज्ञान लें। अगर इस घटना में कदमा थाना पुलिस इंवॉल्व नहीं है तो फिर वह वर्दी धारी कौन है, जो युवक को पीट रहा है। उच्च स्तरीय जांच में पूरे मामले का खुलासा होगा या फिर इस घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया। क्या किसी को अब कानून व्यवस्था का खौफ नहीं रहा।

Read Also- SADAR HOSPITAL RANCHI: सदर हॉस्पिटल में शुरू होगा नेफ्रोलॉजी विभाग, बढ़ाए जा रहे स्पेशलिस्ट डॉक्टर

Related Articles

Leave a Comment