Home » सड़क पर उमड़ा आस्था का ज्वार, जय श्रीराम… बजरंग बली की जय… के जयकारे से गूंजा जमशेदपुर

सड़क पर उमड़ा आस्था का ज्वार, जय श्रीराम… बजरंग बली की जय… के जयकारे से गूंजा जमशेदपुर

by The Photon News Desk
Jamshedpur Ramnavmi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Jamshedpur Ramnavmi: शहर में रामनवमी का विसर्जन जुलूस गुरुवार को धूमधाम से निकला। सभी सड़कें केसरिया-भगवा ध्वज से रंग गईं, तो फिजां में जय श्रीराम… बजरंग बली की जय… के जयकारे गूंज रहे हैं। मानगो, डिमना, सोनारी, कदमा, जुगसलाई, बिष्टुपुर सहित तमाम इलाकों से रामनवमी अखाड़ों का निकलना दोपहर दो बजे के बाद शुरू हो गया था। इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहे। प्रमुख चौक-चौराहों पर एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम और वज्र वाहन भी तैनात किए गए थे, लेकिन अखाड़ों के सदस्य, कलाकार और रामभक्त इन सबसे बेखबर अपनी मस्ती में लीन थे। लाउडस्पीकर और डीजे से बजे रहे धार्मिक गीत-संगीत से हर कोई जोश से सराबोर दिखा।

Jamshedpur Ramnavmi

इसे लेकर जिला प्रशासन ने भी व्यापक तैयारी की है। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त (डीसी) अनन्य मित्तल और वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) किशोर कौशल ने गुरुवार को प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों के साथ सड़क पर उतरकर तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान जिला के वरीय पदाधिकारियों ने शास्त्रीनगर, धतकीडीह, मानगो, पारडीह चौक, डिमना, स्वर्णरेखा घाट, बोधनवाला घाट का जायजा लिया, जहां अखाड़ों का विसर्जन किया जाता है। शाम को डीसी-एसएसपी साकची में बने वाच टावर, फिर कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी से पूरे शहर पर नजर रखे हुए थे।

Jamshedpur Ramnavmi

उपायुक्त ने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में जुलूस के संचालन को लेकर प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारी की गई है। शहर के संवेदनशील इलाकों को चिन्हित करने के साथ-साथ जुलूस के निर्धारित रूट में जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। जुलूस के अलावा शहर के विभिन्न इलाकों की ड्रोन से नियमित निगरानी की भी व्यवस्था की गई है।

Jamshedpur Ramnavmi

शहर के विभिन्न चौक-चौराहों को चिन्हित करते हुए दंडाधिकारी और जवानों की भी तैनाती की गई है। उन्होंने शहरवासियों के साथ-साथ अखाड़ा प्रतिनिधियों से शांतिपूर्वक जिला प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करते हुए विसर्जन जुलूस निकाले जाने की अपील की है। ज्ञात हो कि शहर में लगभग 200 अखाड़े हैं, जिनमें से अधिकांश गुरुवार, जबकि कुछ अखाड़ों का विसर्जन शुक्रवार को होगा।

Jamshedpur Ramnavmi: सोशल मीडिया पर रही पैनी नजर

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रही, वैसे लोगों को चिन्हित करते हुए प्रशासन त्वरित तौर पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है, जो न सिर्फ जुलूस पर विशेष निगरानी रखेंगे, बल्कि असमाजिक तत्वों पर भी पैनी नजर बनाए रखेंगे। उन्होंने आम लोगों से किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक खबर की पुष्टि प्रशासन से जरूर करें, बिना पुष्टि के सोशल मीडिया पर दूसरों तक मैसेज, फोटो या वीडियो फॉरवर्ड नहीं करें।

Jamshedpur Ramnavmi: ये पदाधिकारी भी रहे उपस्थित

इस मौके पर उपविकास आयुक्त मनीष कुमार, सिटी एसपी मुकेश लुणायत, पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनंत कुमार, एसडीएम धालभूम पारुल सिंह, नगर निकायों के पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पुरस्कृत होंगे श्रेष्ठ अखाड़े

केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति ने सभी अखाड़ा समिति से भव्य, मर्यादित और अनुशासित जुलूस निकालने की अपील की है। केंद्रीय रामनवमी समिति सर्वश्रेष्ठ जुलूस निकालने वाले अखाड़ा समिति को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरुस्कार से सम्मानित करेगी। समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने कहा कि शहर के विभिन्न विसर्जन घाटों पर पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही, समिति के तमाम वरीय पदाधिकारी अखाड़ा समिति के विसर्जन की मार्किंग करेंगे। विसर्जन जुलूस में जिला प्रशासन का अपेक्षित सहयोग सभी अखाड़ा समिति को प्राप्त हो रहा है।

Jamshedpur Ramnavmi

काशीडीह से आज निकलेगा विसर्जन जुलूस

काशीडीह से ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह अखाड़ा समिति का जुलूस शुक्रवार शाम 5 बजे निकलेगा। अखाड़ा के संरक्षक अभय सिंह ने कहा कि उनके यहां गुरुवार को मां दुर्गा की विदाई नहीं होती है। काशीडीह के अलावा कुछ अन्य अखाड़े भी शुक्रवार को विसर्जन करेंगे।

READ ALSO : आज निकलेगा रामनवमी विसर्जन जुलूस, ड्रोन, वीडियोग्राफी व सीसीटीवी से होगी जुलूस की निगरानी, असामाजिक तत्वों पर रहेगी विशेष नजर

Related Articles