Home » Jamshedpur Republic Day No Entry : गणतंत्र दिवस को लेकर 26 जनवरी को जमशेदपुर में रहेगी नो एंट्री, जानें कब से कब तक नहीं चलेंगे व्यावसायिक वाहन

Jamshedpur Republic Day No Entry : गणतंत्र दिवस को लेकर 26 जनवरी को जमशेदपुर में रहेगी नो एंट्री, जानें कब से कब तक नहीं चलेंगे व्यावसायिक वाहन

Jharkhand Hindi News : बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में जोर शोर से चल रही है गणतंत्र दिवस की तैयारी, निकलेंगी झांकियां

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur Republic Day No Entry
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : गणतंत्र दिवस को लेकर जमशेदपुर में 26 जनवरी को नो एंट्री रहेगी। इस संबंध में डीसी और एसपी का संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है। इस आदेश के अनुसार 26 जनवरी को सुबह 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक शहर में भारी व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है।
इन व्यावसायिक वाहनों में ट्रक, हाईवा, डंपर आदि शामिल हैं। हालांकि, यह प्रतिबंध बसों पर लागू नहीं रहेगा। इसके अलावा, इमरजेंसी सेवाएं भी जारी रहेगी इमरजेंसी सेवा में लगे वाहन शहर में आना-जाना कर सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस का शहर का बड़ा समारोह गोपाल मैदान में होगा। गोपाल मैदान और आसपास के इलाके में यातायात दबाव को कम करने के लिए यह व्यवस्था की गई है। ताकि, अधिकारी और दर्शक आराम से समारोह स्थल तक पहुंच सके।

आपातकालीन सेवाओं में एंबुलेंस, अग्निशमन विभाग की गाड़ियां, दूध सप्लाई करने वाली गाड़ियां और अन्य गाड़ियों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है। ट्रैफिक डीएसपी को निर्देश दिया गया है कि वह गणतंत्र दिवस के दौरान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करें। ताकि, कोई दिक्कत नहीं हो।

Read Also- Seraikela Road Accident : सरायकेला में सड़क हादसा : कालाडूंगरी पुलिया से बाइक सहित गिरा युवक, हो गई मौत

Related Articles

Leave a Comment