Jamshedpur : गणतंत्र दिवस को लेकर जमशेदपुर में 26 जनवरी को नो एंट्री रहेगी। इस संबंध में डीसी और एसपी का संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है। इस आदेश के अनुसार 26 जनवरी को सुबह 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक शहर में भारी व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है।
इन व्यावसायिक वाहनों में ट्रक, हाईवा, डंपर आदि शामिल हैं। हालांकि, यह प्रतिबंध बसों पर लागू नहीं रहेगा। इसके अलावा, इमरजेंसी सेवाएं भी जारी रहेगी इमरजेंसी सेवा में लगे वाहन शहर में आना-जाना कर सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस का शहर का बड़ा समारोह गोपाल मैदान में होगा। गोपाल मैदान और आसपास के इलाके में यातायात दबाव को कम करने के लिए यह व्यवस्था की गई है। ताकि, अधिकारी और दर्शक आराम से समारोह स्थल तक पहुंच सके।
आपातकालीन सेवाओं में एंबुलेंस, अग्निशमन विभाग की गाड़ियां, दूध सप्लाई करने वाली गाड़ियां और अन्य गाड़ियों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है। ट्रैफिक डीएसपी को निर्देश दिया गया है कि वह गणतंत्र दिवस के दौरान शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस की तैनाती सुनिश्चित करें। ताकि, कोई दिक्कत नहीं हो।

