जमशेदपुर : मंगलवार दोपहर जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में 40 वर्षीय अख्तर इमाम की जान चली गई। यह घटना छोटा पुल पर हुई, जब अख्तर अपनी स्कूटी पर सवार होकर साकची की ओर जा रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, अख्तर स्कूटी पर चलते हुए अचानक गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं, विशेषकर सिर पर, और उन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
हादसा कैसे हुआ?
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अख्तर मानगो से साकची की ओर जा रहे थे और स्कूटी पर बने फुटपाथ पर वाहन चला रहे थे। अचानक स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह सड़क पर गिर पड़े। इस हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि अख्तर बिजली वायरिंग के ठेकेदार थे और मंगलवार को काम के सिलसिले में घर से निकले थे।
हेलमेट की अहमियत
मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि हादसे के समय अख्तर ने हेलमेट नहीं पहना था। सड़क पर गिरने के कारण उनके सिर पर गंभीर चोट आई, और इससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा, “अगर मृतक ने हेलमेट पहना होता, तो उनकी जान बच सकती थी।” फिलहाल, मृतक के शव को एमजीएम अस्पताल से शवगृह में रखवा दिया गया है, और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।