Jamshedpur : जमशेदपुर के साकची में सोमवार की रात दो गुटों में झड़प हो गई। इस दौरान दोनों गुट के कुछ युवक घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डंडा पटक कर लोगों को वहां से खदेड़ा। इस दौरान एक गुट के लोगों ने रामदास भट्ठा इलाके से आए युवकों में से एक को पकड़ कर जमकर पीटा। बेहोशी की हालत में उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस उसे थाने ले गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि साकची के कालीमाटी रोड पर डीसी लाउंज वाली गली में कोचिंग चलती है। यहां छात्र पढ़ने आते हैं। कुछ बच्चे यहां पढ़ने आए थे। रामदास भट्ठा इलाके के बच्चों से साकची इलाके के कुछ बच्चों से झगड़ा हो गया। इस पर साकची इलाके के बच्चों ने रामदास भट्ठा क्षेत्र के बच्चों के साथ मारपीट की। जो बच्चे यहां से मार खाकर गए उन्होंने अपने घर में यह बात बताई। इसके बाद कई युवक डीसी लाउंज वाली गली में पहुंचे। इसके बाद दोनों गुटों में जमकर झड़प हुई। रामदास भट्ठा इलाके से आए युवकों ने स्थानीय युवकों के साथ मारपीट की। इस मारपीट में दो युवकों को जमकर पीटा गया। तभी किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। साकची पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस को आता देख रामदास भट्ठा इलाके के युवक भाग निकले। लेकिन तभी स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। उसे पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस मामले में पूछताछ कर ही रही थी कि स्थानीय लोगों ने दो और युवकों को पकड़ कर पीटा। बाद में दोनों गुट साकची थाने पहुंचे। थाने पर भी दोनों गुटों के बीच विवाद हुआ। बताते हैं कि काशीडीह से भाग कर रामदास भट्टा इलाके में पहुंचे युवकों ने बिष्टुपुर स्थित डीसी लाउंज में जमकर तोड़फोड़ की है। पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है।
