Jamshedpur : साकची थाना क्षेत्र के गंडक रोड स्थित एल4/37 क्वार्टर में सोमवार को दिनदहाड़े चोरी की चौंकाने वाली वारदात सामने आई। जेएनएससी में सिटी मैनेजर पद पर कार्यरत विद्या सिंह के घर से लगभग छह लाख रुपए मूल्य के जेवरात चोरी हो गए।
चोरी की यह वारदात सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच हुई, जब विद्या सिंह अपने काम के सिलसिले में घर से बाहर थीं। शाम को घर लौटने पर उन्होंने अलमीरा खुला पाया, जिसमें रखे सोने के कंगन, चेन और कुछ नकदी गायब थे।
चोरी गए सामानों में 3.10 लाख रुपए का सोने का कंगन, 84 हजार रुपए की सोने की चेन और लगभग दो हजार रुपए नकद शामिल हैं। हैरानी की बात यह है कि न तो घर का मुख्य दरवाज़ा टूटा था और न ही अलमीरा का लॉक, जिससे मामले को लेकर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं।
विद्या सिंह ने तुरंत साकची थाना को इसकी जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस इस चोरी को संदिग्ध मानते हुए मामले की गहराई से जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि विद्या सिंह इस क्वार्टर में अकेली रहती हैं, जिससे चोरी की योजना पहले से बनाई गई लगती है।
Read also – Birsanagar Land Movement : बिरसानगर में सरकारी जमीन को लेकर बवाल, बिरसा सेना ने चलाया बुल्डोजर