

Jamshedpur (Jharkhand) : शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम से जूझ रहे जमशेदपुरवासियों को जल्द ही राहत मिल सकती है। प्रशासन ने इस समस्या पर सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार दोपहर को स्वयं उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने अधिकारियों की एक पूरी टीम के साथ साकची बाजार का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यातायात की समस्या को अपनी आँखों से देखा और इसे दूर करने के लिए मौके पर ही कई अहम निर्देश दिए। उपायुक्त के साथ इस निरीक्षण में एसएसपी पीयूष पांडे, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, जेएनएसी नगर आयुक्त कृष्ण कुमार और जुस्को के अधिकारी भी मौजूद थे।

अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग बनी वजह
टीम ने साकची गोल चक्कर से लेकर रामलीला मैदान तक के पूरे क्षेत्र का जायजा लिया। उपायुक्त ने ऑटो चालकों से भी बातचीत की और उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने माना कि साकची बाजार अतिक्रमण की चपेट में है। उन्होंने जेएनएसी (जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति) को तुरंत इस मामले के स्टेकहोल्डरों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकालने का निर्देश दिया। इसके साथ ही, जुस्को को पत्ता मार्केट से अतिक्रमण हटाने का सख्त आदेश दिया गया।

बरसात के बावजूद अधिकारियों ने पाया कि साकची की कई गलियां और फुटपाथ पूरी तरह से दुकानदारों के कब्जे में हैं। पार्किंग की सुविधा होने के बावजूद लोग अपने दोपहिया वाहनों को सड़क पर खड़ा कर देते हैं, जिससे जाम की समस्या और भी गंभीर हो जाती है।

नागरिकों से अपील, पार्किंग की व्यवस्था होगी बेहतर
उपायुक्त ने शहर के नागरिकों से भी सड़क पर अवैध रूप से वाहन खड़ा न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन पार्किंग व्यवस्था को और मजबूत करेगा, ताकि लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके और यातायात सुचारू रूप से चल सके।
