जमशेदपुर : Jamshedpur school Bus Accident : बारिश के मौसम में सड़क दुर्घटना बढ़ जाती है। इसमें कई बार गड्ढों का पता नहीं चलता, जिससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। कुछ ऐसी ही घटना बुधवार को पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका प्रखंड में हुई, जिसमें स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई।
यह बस प्रत्येक दिन की तरह बुधवार सुबह 8.30 बजे हरिणा बुकामडीह गांव के सामने नेताजी सुभाष पब्लिक इंग्लिश स्कूल के 15 से 20 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी क्रम में बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे चार स्कूली बच्चे घायल हो गए। दो बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दोनों को इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया है।
Jamshedpur school Bus Accident : जल्दी पहुंचने में हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि यह हादसा जल्दी पहुंचने की वजह से हुआ। ड्राइवर स्कूल टाइम को मेकअप करने के लिए तेज गति से बस चला रहा था। इसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।