Home » Sonari Illegal Arms Factory : सोनारी में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन करने वाले सरदार गैंग के फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Sonari Illegal Arms Factory : सोनारी में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन करने वाले सरदार गैंग के फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

Jharkhand Hindi News : कोर्ट में हाजिर नहीं हुए तो होगी कुर्की

by Mujtaba Haider Rizvi
Sonari Illegal Arms Factory
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : झारखंड में जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में अवैध हथियार निर्माण और नशीले पदार्थों के कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ था। पुलिस ने सरदार गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए फरार आरोपियों के घरों पर इश्तेहार चस्पा कर प्रेशर बढ़ा दिया है। इस मामले में सामने आई मिनी गन फैक्ट्री ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

टिल्लू भट्टा बस्ती में चल रहे इस अवैध नेटवर्क की आड़ नट-बोल्ट सप्लाई का कारोबार था, जबकि अंदर ही अंदर देसी हथियार, गांजा और शराब की तस्करी का संगठित धंधा संचालित किया जा रहा था। जांच में पता चला है कि समीर सरदार और उसके सहयोगी लेथ मशीन और भट्टी की मदद से देसी पिस्टल और अन्य हथियार तैयार करते थे।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी। इनमें 7.65 एमएम की 9 गोलियां, एक देसी पिस्टल, तीन लेथ मशीनें, लोहे के औजार, भट्ठी, लगभग 1400 ग्राम गांजा, 2,41,600 रुपये नकद, चार मोबाइल फोन और बड़ी संख्या में शराब की बोतलें शामिल थीं।

सूत्रों के मुताबिक, इस गैंग का सुराग पटना में दर्ज एक मामले की जांच के दौरान मिला था। इसके बाद पुलिस टीम जमशेदपुर पहुंची और गुप्त सूचना के आधार पर टिल्लू भट्ठा बस्ती में छापा मारा। एसएसपी के निर्देश पर सीएसआर डीएसपी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई ने पूरे नेटवर्क की परतें खोल दी थीं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई अभी शुरुआती चरण में है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है और आने वाले दिनों में इस गिरोह से जुड़े और बड़े खुलासे हो सकते हैं। सोनारी में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, सरदार गैंग पर पुलिस कार्रवाई, फरार आरोपियों के घर इश्तेहार चस्पा, पटना कनेक्शन से जांच तेज।

Read Also- Jamshedpur Sonari Clash : सोनारी में डीजे बजाने को लेकर भिड़े दो बस्तियों के लोग, पथराव में तीन घायल, सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान हुई घटना

Related Articles

Leave a Comment