Jamshedpur : उलीडीह थाना अंतर्गत साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को चूना लगया है। साइबर ठगों ने इस व्यक्ति का एटीएम बदल लिया और उस व्यक्ति के खाते से 70 हजार रुपये निकाल लिए। घटना 27 सितंबर की रात डिमना रोड स्थित केनरा बैंक एटीएम बूथ में घटी है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। सोमवार को पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस आरोपी का पता लगाने में जुट गई है।
बताते हैं कि मानगो के डिमना रोड निवासी मोती सिंह एटीएम से रुपये निकालने गए थे। लेकिन, बार-बार कोशिश करने के बावजूद रुपये नहीं निकल रहे थे। इसी दौरान उनका एटीएम कार्ड एटीएम में फंस गया। इस पर मोती सिंह ने हेल्प डेस्क का नंबर इंटरनेट से निकाला और उस नंबर पर फोन किया। मगर, साइबर ठग ने वहां अपना नंबर डाल रखा था। इसके बाद वहां एक युवक वहां आया। युवक ने मोती सिंह का एटीएम कार्ड निकाला मगर उन्हें दूसरा कार्ड दे दिया और मोती का एटीएम कार्ड लेकर युवक रफूचक्कर हो गया।
कुछ देर बाद मोती सिंह के मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाते से 70 हजार रुपये निकल गए हैं। इसके बाद मोती के होश उड़ गए। वह फौरन उलीडीह थाना पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मोबाइल नंबर 8409036059 धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना एटीएम कार्ड स्वैपिंग और फिशिंग के मामले से जुड़ी है। वहीं, पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और अजनबियों की मदद लेने से बचने की अपील की है।
Read also Jamshedpur News: टाटानगर रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार राष्ट्रीय पदक से सम्मानित