जमशेदपुर : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड में वंदे भारत ट्रेन के डिब्बों का निर्माण किया जाएगा। यह ईस्ट जोन की पहली ऐसी फैक्ट्री होगी, जो देश की प्रतिष्ठित वंदे भारत योजना के तहत रेल डिब्बों का निर्माण करेगी। इस फैक्ट्री की स्थापना से न केवल औद्योगिक विकास को गति मिलेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
4000 करोड़ की लागत से बनेगी फैक्ट्री, 300 एकड़ में होगा निर्माण
इस परियोजना पर 4000 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसे 300 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जाएगा। कंपनी का अगला लक्ष्य 400 एकड़ अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण कर फैक्ट्री का विस्तार करना है। यह निर्माण इकाई MS Voltas Rail Pvt Ltd द्वारा संचालित की जाएगी।
4000 युवाओं को मिलेगा रोजगार, Jharkhand में बनेगा औद्योगिक हब
कंपनी के अनुसार, इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना से स्थानीय स्तर पर 4000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। इससे न केवल बेरोजगारी दर में कमी आएगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
विधायक समीर मोहंती ने दी जानकारी, जल्द होगा MoU
बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने इस परियोजना की प्रगति को लेकर MS Voltas Rail Pvt Ltd के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर व सलाहकार विष्णु गर्ग उपस्थित थे। विधायक ने कहा कि यह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार की औद्योगिक नीति और दूरदर्शिता का परिणाम है।
उन्होंने यह भी बताया कि अगले महीने कंपनी और राज्य सरकार के बीच MoU की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जैसे ही परियोजना धरातल पर उतरेगी, यह पूर्वी सिंहभूम और बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।
Jharkhand Industrial News : चाकुलिया बन सकता है औद्योगिक केंद्र
इस परियोजना के सफल कार्यान्वयन से चाकुलिया को एक नया औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है। इससे न केवल रेलवे क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि झारखंड का नाम भी ‘Make in India’ पहल में अग्रणी राज्यों में शामिल हो सकेगा।
Read Also- Jamshedpur Sawan : परसुडीह शिव मंदिर में नंदी बाबा ने पिया दूध, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़