Jamshedpur (Jharkhand) : लौहनगरी स्थित जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के बिष्टुपुर कैंपस में गुरुवार को एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन NSS विंग और ABTYP के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, यह शिविर प्रभारी कुलपति डॉ. अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन और प्रयासों से संभव हो पाया।
छात्राओं और शिक्षकों ने किया रक्तदान
इस शिविर में लगभग 20 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। आयोजन में विश्वविद्यालय की छात्राओं, विभिन्न विभागाध्यक्षों, शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और अभिभावकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने रक्तदान को एक सामाजिक दायित्व मानते हुए उत्साहपूर्वक सहयोग किया।
आयोजन में इनका रहा सहयोग
रक्तदान शिविर की सफलता में NSS कोऑर्डिनेटर डॉ. ग्लोरिया पूर्ति, NSS ऑफिसर डॉ. डी पुष्पलता, डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. छगनलाल अग्रवाल एवं NSS छात्राओं का विशेष योगदान रहा। उनके प्रयासों से यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।