Home » Jamshedpur Womens University : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी देगी विशेष मौका, GE पेपर में पिछली छात्राएं भी दे सकेंगी परीक्षा

Jamshedpur Womens University : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी देगी विशेष मौका, GE पेपर में पिछली छात्राएं भी दे सकेंगी परीक्षा

Jharkhand Education News : सत्र 2016-2021 की बीए, बीएससी और वोकेशनल छात्राओं के लिए राहत भरी खबर

by Anand Mishra
Jamshedpur Womens University
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी (JWU) से पढ़ाई कर चुकी छात्राओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति ने सत्र 2016 से 2021 के बीच बीए, बीएससी और वोकेशनल कोर्स की छात्राओं के लिए GE (Generic Elective) पेपर की विशेष परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह फैसला उन छात्राओं के लिए वरदान साबित होगा जो किसी कारणवश अपने GE पेपर की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकी थीं या उस परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहीं।

Jamshedpur Womens University : किन्हें मिलेगा विशेष परीक्षा का लाभ?

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, यह अवसर विशेष रूप से बीए, बीएससी और वोकेशनल कोर्स की उन छात्राओं के लिए है जो सत्र 2016 से 2021 के बीच विश्वविद्यालय से जुड़ी थीं और GE पेपर में किसी वजह से परीक्षा नहीं दे पाई थीं या फेल हो गई थीं।

आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा तिथि जल्द होगी घोषित

परीक्षा नियंत्रक डॉ. रमा सुब्रह्मण्यम ने जानकारी दी कि “GE पेपर की विशेष परीक्षा की तिथि और आवेदन की प्रक्रिया बहुत जल्द विश्वविद्यालय की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर घोषित की जाएगी। हमारा उद्देश्य है कि पूर्ववर्ती छात्राओं को उनके शैक्षणिक करियर में कोई बाधा न आए। इसी सोच के तहत यह विशेष अवसर दिया जा रहा है।

Jamshedpur Womens University : छात्राएं अभी से करें तैयारी, मिलेगा एक और अवसर

विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी योग्य छात्राओं से अपील की है कि वे अपने पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी में लग जाएं ताकि परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इस परीक्षा के जरिए छात्राओं को डिग्री की बाधा को दूर करने का एक और अवसर मिलेगा।

भविष्य में रोजगार और उच्च शिक्षा के लिए सहायक होगी यह परीक्षा

विशेषज्ञों के अनुसार, GE पेपर की परीक्षा पूरी करने से छात्राओं को नौकरी के आवेदन, उच्च शिक्षा में प्रवेश और अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों में लाभ मिलेगा। ऐसे में यह विशेष परीक्षा उनके करियर के लिए काफी अहम साबित हो सकती है।

Read Also- Jharkhand M.ed Admission : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की अपील, एमएड नामांकन में दें प्राथमिकता

Related Articles

Leave a Comment