Home » परीक्षा देने के बाद छात्राें काे कर दिया अनुपस्थित, वर्कर्स काॅलेज में जमकर हंगामा

परीक्षा देने के बाद छात्राें काे कर दिया अनुपस्थित, वर्कर्स काॅलेज में जमकर हंगामा

by Rakesh Pandey
Jamshedpur Workers College
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: अखिल झारखंड छात्र संघ के द्वारा गुरूवार काे वर्कर्स कॉलेज (Jamshedpur Workers College) के परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया गया। इस दाैरान छात्राें ने जमकर हंगामा किया। छात्राें का कहना था कि कॉलेज में सत्र 2020-23 के कॉमर्स विभाग के 26 जनरल स्टूडेंट को तृतीय सेमेस्टर में प्रमोट और पांचवी सेमेस्टर में इंटरनल में सेट पेपर हिस्ट्री में एग्जाम देने के बाद भी एब्सेंट कर दिया गया है। काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य अनिल चंद्र पाठक ने मामले का संज्ञान लिया लेकिन छात्र उनके बात से भी संतुष्ट नहीं हुए| छात्रों के कहना था की जब ऑनर्स के छात्रों को पास कर दिया गया था तृतीय सेमेस्टर में तो फिर हमलोग को प्रमोट क्यों नहीं किया गया।

Jamshedpur Workers College

हेमंत पाठक ने कहा कि यह घटना सिर्फ वर्कर्स कॉलेज का ही नही है ऐसे कई कॉलेज का है जहाँ जनरल विषय के छात्रों से सौतेला व्यवहार होता है| ना तो इनका क्लास होता है और ना ही इनका इंटरनल परीक्षा लेने में किसी को दिलचस्पी है| इस तरह तो छात्र पढ़ाई ही छोड़ देंगे। इस हंगामे के दौरान हेमंत पाठक ,राजेश महतो ,कामेश्वर प्रसाद ,साहेब बागती, सिंटू सिंह ,भवतरण महतो, सौरव कुमार, उत्तम कुमार, सुजीत महतो, तरुण पत्रों, काजल कुमारी सरमा, ममता कुमारी, आकांक्षा कुमारी, सामिया पांडे, सादिया परवीन उपस्थित थे।

छात्राें काे प्रमाेट करने में भी की गयी गलती:

कोरोना काल में द्वितीय सेमेस्टर में प्राप्त अंक का 70 % का 50% और इंटरनल में प्राप्त अंक का 50 % जोड़कर छात्रों का औसत अंक निकाल कर पास और प्रमोट किया जा रहा था। जाे सही तरीका नहीं है। छात्राें ने कहा कि जाे छात्र प्रमोट किए गए है उनकी जांच होनी चाहिए। छात्राें ने कहा कि शिक्षक और विश्वविद्यालय की गलती का खामियाजा छात्राें काे भुगतना पड़ रहा है ।छात्रों के घर पे पैसे के पेड़ नहीं लगा हुआ है की बार – बार परीक्षा फीस जमा करके परीक्षा देंगे, विश्वविद्यालय अपनी हरकत सुधारे नहीं तो उग्र आंदोलन की राह छात्र पकड़ेंगे।

READ ALSO: अग्निवीर भर्ती के लिए 17 से शुरू हाेगी आवेदन की प्रक्रिया

Related Articles